Congress Letter Pad Viral: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए हो रहे मतदान के बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, जिसने खलबली मचा दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम से पार्टी का लेटर पैड वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस को 27, जबकि बीजेपी (BJP) को 38 सीटों पर जीत दिखाई जा रही है.


इसे लेकर हिमाचल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत सौंप दी है. हिमाचल कांग्रेस ने मांग की है कि गलत लेटर चलाए जाने वाले इन कार्यकर्ताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए. हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के चुनाव कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार को देखकर बौखला गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब चुनाव के बीच ही ओच्छी हरकत पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि इस पर एक लेटर में पहला फायदा सीधा-सीधा बीजेपी को जाता नजर आ रहा है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर पहला शक भी बीजेपी पर है.


ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022 Voting Live: हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी, कांग्रेस-बीजेपी ने किए अपनी जीत के दावे, 1 बजे तक हुई 37.19 प्रतिशत वोटिंग


बीजेपी वायरल लेटर पैड को लेकर दिया कांग्रेस को जवाब
उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग मामले में संज्ञान लें और कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें. वहीं इन आरोपों पर हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी भी कांग्रेस की है और आरोप भी उन्हीं के हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को ही जवाब देना चाहिए कि आखिर यह चिट्ठी कहां से आई. नंदा ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर अब जनता का मन नहीं बदलेगा. जनता ने मिशन रिपीट करने का मन बना लिया है और 8 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब मिल जाएगा.