Himachal Pradesh Congress CM Face: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) ने 63 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए चेहरा कौन होगा, इसका ऐलान नहीं किया है. राज्य में पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो खुद को इसका दावेदार मान रहे हैं.


इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) के बयान से सीएम चेहरे को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. दरअसल मंडी (Mandi) जिले की द्रंग विधानसभा सीट (Drang Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) के नॉमिनेशन में पहुंची अलका लांबा ने कहा कि जनता का उत्साह देखकर यह तय हो गया है कि कौल सिंह भारी वोटों से जीतकर द्रंग ही नहीं, बल्कि प्रदेश की बागडोर संभालेंगे.


अलका लांबा ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर उनके पिता तुल्य हैं. जनता का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि वे यहां से भारी वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगे और द्रंग ही नहीं, बल्कि प्रदेश की बागडोर संभालेंगे. अलका लांबा ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर पर भी हमला बोला.


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली रही जयराम सरकार ने कोई ऐसी योजना हिमाचल को नहीं दी, जिससे जनता का भला हो सके. सीएम जयराम ठाकुर पूरी तरह नाकाम साबित हैं. उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. कोरोना काल में भी सरकार भ्रष्टाचार करने में आगे रही.


ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: बीजेपी ने चंबा सीट से बदला उम्मीदवार, जानें- क्या है वजह और किसे मिला टिकट?


कांग्रेस के ये नेता भी सीएम चेहरा के रेस में


आपको बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के हाथों में है. प्रतिभा सिंह कैंप के लोग एक तरह से उन्हें कांग्रेस की ओर से सीएम चेहरा के तौर पर देख रहे हैं.


वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी समेत कई नेता खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं. इस बीच अलका लांबा ने कौल सिंह ठाकुर के प्रदेश संभालने की बात कहकर गुटबाजी के साथ कांग्रेस के अंदर हलचल तेज कर दी है.