Kuldeep Singh Rathore on CM Race: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Congress) के प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनाने का फैसला पार्टी आलाकमान के हाथ में है. उन्होंने कहा कि आलाकमान जो फैसला लेगा, वह सर्वमान्य होगा. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने बीजेपी (BJP) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने जो विकास के वादे और दावे किए, वह ध्वस्त नजर आए.

 

कुलदीप सिंह राठौर ने आगे कहा कि जनता ने पूरी तरह बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है. बीजेपी के इंटरनल सर्वे में भी पार्टी को केवल 23 ही सीटें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव और नगर निगम के चुनाव में बीजेपी की हार का इतिहास विधानसभा में भी दोहराया जाएगा. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी बौखलाहट में है. भारत जोड़ो यात्रा को देश भर में अपार समर्थन मिल रहा है. इस यात्रा के बाद राहुल गांधी पूरे देश को एक नए रूप में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी बौखलाहट में है और इसी वजह से यात्रा के खिलाफ बेवजह की बयानबाजी करती रहती है.

 


 

हिमाचल में बीजेपी का मिशन लोटस होगा फेल: कुलदीप सिंह राठौर

उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि बीजेपी के दावे और वादे खोखले हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जताई जा रही खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का मिशन लोटस बुरी तरह फेल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. बीजेपी की सच्चाई जनता जानती है. उन्होंने कहा कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में बीजेपी ने सरकार गिराने का काम किया, जो लोकतांत्रिक प्रणाली पर खुलेआम हमला है. कुलदीप सिंह राठौर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी इस तरह की खरीद फरोख्त नहीं कर सकेगी.