CPI (M) Vote Percentage in Himachal Election 2022: देश में यदि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट (Communist Party of India Marxist) की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो चुनावी राजनीति में पार्टी बेहद खराब स्थिति में है. केरल (Kerala) में लेफ्ट की सरकार के अपवाद को छोड़ दें, तो सीपीआई-एम कहीं भी नजर नहीं आती. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी माकपा जनता के बीच विश्वास कायम नहीं कर सकी. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट को केवल 0.7 फीसद वोट मिले.


इससे पहले साल 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में यह वोट फीसद 1.4 था. दोनों विधानसभा चुनाव की तुलना से पता चलता है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट जनता के बीच विश्वास पैदा नहीं कर सकी. हिमाचल की कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट ने 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था. यहां ठियोग विधानसभा क्षेत्र से राकेश सिंघा के अलावा अन्य 10 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी में राकेश सिंघा को सबसे ज्यादा 12 हजार 210 वोट मिले.


कुलदीप सिंह राठौर ने सिंघा को हराया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीपीआई-एम ने नारा दिया था 'राकेश सिंघा इस बार विधानसभा में अकेले नहीं जाएंगे.' चुनाव में राकेश सिंघा को छोड़कर सभी प्रत्याशियों की हालत टाइट रही. ऐसे में राकेश सिंघा न तो किसी को अपने साथ विधानसभा ले जा सके और न ही खुद विधानसभा तक पहुंच सके. राकेश सिंघा की सीट से हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जीत हासिल की है. सदन में मजदूरों और जरूरतमंदों की आवाज बुलंद करने वाले राकेश सिंघा का विधानसभा न पहुंच पाना जनता का भी बड़ा नुकसान है. 14वीं विधानसभा में राकेश सिंघा के रूप में जनता ने एक बेहतरीन विधायक खोया है. सदन में होने वाली बहस के बीच जनता इस बार राकेश सिंघा को याद करने वाली है.


आशीष कुमार को मिले सिर्फ 546 वोट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में यदि राकेश सिंघा के को छोड़ दिया जाए, तो प्रदेश में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट के प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. शिमला के डिप्टी मेयर रहे टिकेंद्र पंवर को केवल 1 हजार 400 वोट मिले. कसुम्पटी से कुलदीप तंवर को 2 हजार 671, जुब्बल कोटखाई से विशाल शांकटा को 1 हजार 256 और आनी से देवकी नंद को 3 हजार 556 वोट मिले. इसी तरह पच्छाद से चुनाव लड़े आशीष कुमार को 546, कुल्लू से होतम सिंह को 1 हजार 102, जोगिंदर नगर से कुशाल भारद्वाज को 3 हजार 137, हमीरपुर से कश्मीर सिंह को 625 और सिराज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े महेंद्र सिंह को सिर्फ 818 वोट मिल सके.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में 14वीं विधासभा के शीतकलीन सत्र की 22 से होगी शुरूआत, निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ