HP Assembly Election 2022: सोलन सदर सीट पर फिर आमने-सामने ससुर और दामाद, 2017 में दोनों में हुई थी जोरदार टक्कर
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप और कांग्रेस से उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल ने अपना नामांकन भर दिया है. ससुर धनीराम शांडिल दो बार विधायक रहे हैं.
Solan Sadar Assembly Seat: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) में सबसे रोचक मुकाबला सोलन सदर सीट (Solan Sadar Seat) पर होने जा रहा है. इस सीट पर सबकी नजर है. यहां पर फिर से ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. कांग्रेस (Congress) के निवर्तमान विधायक कर्नल धनीराम शांडिल (Dhani Ram Shandil) तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी (BJP) ने डॉ. राजेश कश्यप (Rajesh Kashyap) पर ही विश्वास जताया है. राजेश कश्यप धनीराम शांडिल के दामाद हैं. 2017 के चुनावों में भी ससुर और दामाद आमने-सामने थे. इस दौरान ससुर ने जमाई को पटकनी देते हुए 641 मतों से हराया था.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप और कांग्रेस से उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल ने अपना नामांकन भर दिया है. ससुर धनीराम शांडिल दो बार विधायक रहे हैं. 2012-17 की कांग्रेस सरकार में वह सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रहे हैं. धनीराम शांडिल आर्मी से रिटायर होने के बाद राजनीति में आए. 1999 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव हिमाचल विकास कांग्रेस की ओर से लड़ा और जीता. 2004 में भी फिर से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते. साल 2012 में उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के टिकट पर जीते. तब वे मौजूदा वीरभद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रहे.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: बीजेपी से बागी होना नेताओं को पड़ेगा भारी, प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी
कर्नल धनीराम शांडिल ने 671 वोट से जीता था चुनाव
आपको बता दें कि धनीराम शांडिल कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. दामाद राजेश कश्यप डॉक्टर की सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर 2017 में भाजपा का टिकट लेकर अपने ससुर के सामने खड़े हो गए. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई. मतगणना में भी आखिरी राउंड तक बराबरी चलती रही. अंत में कर्नल धनीराम शांडिल ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डॉ. राजेश कश्यप को 671 वोट से हराया. गौरतलब है कि हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे.
राजेश कश्यप बोले- ससुर से आशीर्वाद लेकर उतरे हैं चुनाव मैदान में
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि चुनाव तो धर्मयुद्ध है. हाईकमान का आदेश है, उस अनुसार मैं चुनाव लड़ रहा हूं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने कहा कि वो अपने ससुर से आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरे उतरेंगे.