Himachal Pradesh Election 2022: रामपुर में गाड़ी में EVM मिलने से हड़कंप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
Himachal Election 2022: हिमाचल कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि रामपुर में एक निजी गाड़ी में EVM पाई गई. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पूरा हो गया. वहीं चुनाव के बाद अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली ईवीएम (EVM) को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है. जिला शिमला (Shimla) के रामपुर (Rampur) विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने के आरोप हैं. रामपुर में वोटिंग के बाद सड़क पर एक निजी गाड़ी में ईवीएम पाई गई. कांग्रेस (Congress) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेरकर नारेबाजी की, हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया.
हिमाचल कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक निजी गाड़ी में ईवीएम पाए जाने के मामले में हिमाचल कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. हिमाचल कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि रामपुर में एक निजी गाड़ी में ईवीएम पाई गई. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भी कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा- "हिमाचल: रामपुर में एक बार फिर निज़ी वाहन में पाई गई #EVM मशीनें-लोगों ने गाड़ी को घेर रखा है - पुलिस का इंतजार - पुलिस प्रशासन के लिए क़ानून व्यवस्था बनाये रखना बना एक बड़ी चुनौती. हिमाचल कांग्रेस चुनाव आयोग से ज़वाब माँग रही है - चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है. लोकतंत्र की सरेआम हत्या - क्या चुनाव आयोग इस पर भी कोई सफ़ाई देगा अब अपनी साख और आरोपियों को बचाने के लिए...??"
चुनाव आयोग को दी गई शिकायत
हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग को सौंप दी है. हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी हार को देखकर बौखला गई है. अब ईवीएम से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी गाड़ी में ईवीएम पाए जाने से कांग्रेस को ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका है. ऐसे में चुनाव आयोग को सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव पूरे किए जा सके.