Himachal Election 2022: हिमाचल में BJP का 'बोल्ड' फैसला, काट दिए 10 मौजूदा विधायकों के टिकट, जानें- वजह
Himachal Pradesh BJP Candidates List: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. सूची के अनुसार बीजेपी ने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है.
Himachal Pradesh BJP Candidates List: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी (BJP) ने 62 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची के हिसाब से बीजेपी ने 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. बीजेपी के इस फैसले से लोग हैरान है. ऐसा बहुत कम होता है कि इतनी बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए जाए. हालांकि, बीजेपी इस तरह के बोल्ड फैसले के लिए जानी जाती है. बीजेपी ने जिन 10 मौजूदा विधायकों का टिकट काटे हैं, उसके पीछे कई वजहें बचाई जा रही हैं.
आइये जानते हैं कि आखिर बीजेपी ने अपने 10 मौजूदा विधायकों के टिकट क्यों काटे?
1. किशोरी लाल- 2017 के विधानसभा चुनाव में किशोरी लाल ने एएनएनआई सीट से जीत हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटी इनकम्बेंसी की वजह से किशोरी लाल का टिकट कटा है.
2. हीरालाल- करसोग सीट से विधायक हीरालाल का टिकट भी एंटी इनकम्बेंसी की वजह से कटने की खबर है.
3. जवाहर ठाकुर- द्रंग से विधायक जवाहर ठाकुर के टिकट कटने के पीछे की वजह धूमल खेमे के होने के साथ-साथ कांग्रेस के प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर की रणनीति को भी पूर्ण चंद ठाकुर बखूबी जानते व समझते हैं।
4. कर्नल इंद्र सिंह- सरकाघाट से विधायक कर्नल इंद्र सिंह के टिकट कटने के पीछे भी एंटी इनकम्बेंसी ही बताई जा रही है.
5. विशाल नैहरिया- धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया का टिकट पार्टी के सर्वे में पिछड़ने की वजह से कटा है.
6. जिया लाल- भरमौर से विधायक जिया लाल का टिकट एंटी इनकम्बेंसी के कारण कटा है.
7. पवन नैय्यर- चंबा के विधायक पवन नैय्यर के खिलाफ भी एंटी इनकम्बेंसी का माहौल है, जिसे देखते हुए बीजेपी ने उनको टिकट नहीं दिया.
8. अर्जुन सिंह- ज्वाली से बीजेपी विधायक अर्जुन सिंह का टिकट भी एंटी इनकम्बेंसी की वजह से ही कटने की बात बताई जा रही है.
9. सुभाष ठाकुर- करसोग सीट से विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट पार्टी सर्वे में पिछड़ने की वजह से कटा है.
10. कमलेश कुमारी- भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी का टिकट, उनके खिलाफ पार्टी को मिल रही शिकायतों के आधार पर कटा है.
आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है. 25 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तारीख है और 12 नंवबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: धूमल के साथ CM जयराम के भी करीबियों का कटा टिकट, पढ़ें- BJP प्रत्याशियों पर पूरी रिपोर्ट