ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए तारीख की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. साथ ही जीत का दावा भी कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने हिमाचल प्रदेश में साप्ताहिक ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में कई मुद्दों पर लोगों से सवाल किए गए. इन सवालों में कई जवाब चौंकाने वाले मिले. आइए आपको बताते हैं कि सर्वे में क्या सवाल पूछे गए और उनके क्या जवाब मिले?


हिमाचल प्रदेश चुनाव में पीएम मोदी बड़ा फैक्टर होंगे?


सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक 54 प्रतिशत लोगों ने माना है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में पीएम मोदी एक बड़ा फैक्टर होंगे. वहीं 46 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश चुनाव में बड़ा फैक्टर नहीं होंगे. 


पीएम मोदी के हिंदू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को हिमाचल प्रदेश चुनाव में फायदा होगा?


ओपिनियन पोल में 54 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी के हिंदू धर्मस्थलों के दर्शन से बीजेपी को हिमाचल प्रदेश चुनाव में फायदा होगा. 46 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे फायदा नहीं होगा. 


पीएम मोदी को टारगेट करने से विपक्षी दलों को उल्टा नुकसान होगा?


इस सवाल के जवाब में 57 फीसदी लोगों का कहना था कि पीएम मोदी को टारगेट करने से विपक्षी दलों को उल्टा नुकसान होगा. 43 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनका मानना था कि इससे विपक्षी दलों को फायदा होगा.


हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा जीतने योग्य प्रत्याशी किसके पास?


सर्वे में 49 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी के पास सबसे ज्यादा जीतने योग्य प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस के पास 45 प्रतिशत और आप के पास 6 प्रतिशत जीतने योग्य प्रत्याशी हैं.


ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: सोलन सदर सीट पर फिर आमने-सामने ससुर और दामाद, 2017 में दोनों में हुई थी जोरदार टक्कर


हिमाचल प्रदेश चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा रहेगा?


सी-वोटर के ओपिनियन पोल में 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा रहेगा. इसके अलावा 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा नहीं होगा.


हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस वीरभद्र सिंह के बिना बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी?


सर्वे के मुताबिक 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस वीरभद्र सिंह के बिना बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी, जबकि 46 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया.


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है?


इस सवाल के जवाब में 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है. वहीं 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी.


8 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती


आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 21, सीपीआई (एम) को एक सीट मिली थी. दो निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते थे. हिमाचल प्रदेश में बहुमत के लिए किसी दल को 35 सीटों की जरूरत पड़ती है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.