HP Assembly Election 2022: पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा इन विधायकों की बढ़ी संपत्ति, बलवीर वर्मा हैं सबसे अमीर
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल की संपत्ति में 8.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 में आशीष बुटेल के पास 21.40 करोड़ की संपत्ति थी, जो अब 30.26 करोड़ हो गई है.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) ने भी ज्यादातर वर्तमान विधायकों को प्रत्याशी बनाया है. इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पहले से ही करोड़पति तो हैं ही, पिछले 5 सालों में भी उनकी संपत्ति में करोड़ों रुपये का इजाफा हुआ है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक फिर से चुनावी मैदान में उतरे हिमाचल प्रदेश के 58 विधायकों की संपत्ति में औसतन 2.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सबसे अमीर विधायक के साथ-साथ इस चुनाव में चौपाल से बीजेपी प्रत्याशी बलवीर वर्मा की संपत्ति में पिछले 5 सालों में 37.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में बलवीर वर्मा की संपत्ति 90.73 करोड़ थी, जो 2022 में बढ़कर 128.45 करोड़ हो गई है. इस तरह बलवीर वर्मा की संपत्ति में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
जानिए किन-किन विधायकों की संपत्ति में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी?
- बलवीर वर्मा के बाद मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा की संपत्ति में 17.23 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. अनिल शर्मा की संपत्ति साल 2017 में 40.24 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 57.48 करोड़ हो गई है. अनिल शर्मा की संपत्ति में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
- इसके बाद तीसरे नंबर पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह का नाम है. विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति पिछले 5 सालों में 17.06 करोड़ रुपये बढ़ी है. साल 2017 में विक्रमादित्य के पास 84.32 करोड़ की संपत्ति थी, जो अब 101.39 करोड़ हो गई है. इस तरह विक्रमादित्य सिंह की संपत्ति में 20 प्रतिशत का उछाल आया है.
- पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. आशीष बुटेल की संपत्ति में 8.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 में आशीष बुटेल के पास 21.40 करोड़ की संपत्ति थी, जो अब 30.26 करोड़ हो गई है. इनकी संपत्ति में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
- गगरेट से बीजेपी विधायक राजेश ठाकुर की संपत्ति साल 2017 की तुलना में 20.84 करोड़ से बढ़कर 2022 में 28.02 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह उनकी संपत्ति में 7.18 करोड़ यानी 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
- वहीं बैजनाथ के बीजेपी विधायक मुल्खराज प्रेमी की संपत्ति में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा 1,167 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मुल्खराज की संपत्ति साल 2017 में 5.33 लाख रुपये थी, जो 2022 में बढ़कर 67.48 लाख हो गई.
कांग्रेस के 20 विधायकों की संपत्ति में औसत 2 करोड़ रुपये की हुई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि बीजेपी के 35 विधायक दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी संपत्ति में औसत 3.20 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं कांग्रेस के 20 विधायकों की संपत्ति में औसत 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 2 निर्दलीय की संपत्ति में औसत उछाल 77 लाख रुपये और सीपीआईएम के एक विधायक की संपत्ति में 1.31 करोड़ रुपये का इजाफा 5 सालों में आया है. गौरतलब है कि यह जानकारी सभी विधायकों ने नामांकन के दौरान दिए गए अपने-अपने शपथ पत्र में दी है, उसी के आधार पर एडीआर ने रिपोर्ट तैयार की है.