PM Modi Rally in Sujanpur: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों लगातार रैली कर रहे हैं. इस कड़ी में आज पीएम मोदी हमीरपुर (Hamirpur) के सुजानपुर (Sujanpur) में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है. जनता दोबार बीजेपी (BJP) की सरकार बनाएगी.


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हिमाचल की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भी कांग्रेस को भली भांति जान चुके हैं. कांग्रेस को लगता है कि पांच साल के फार्मूले पर ही चलेंगे. इसी कारण ये लोगों की कोई परवाह नहीं करते. लोकसभा चुनाव के बाद क्‍या कभी कांग्रेस से दिल्‍ली के लोग आपका हाल जानने आए थे. किसी कांग्रेसी ने हिमाचल की आवाज उठाई हो, ऐसा हुआ क्‍या?


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव में BJP के बागी बने परेशानी, सीएम भूपेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज


कांग्रेस राज में फौजियों के पास बेहतर उपकरण नहीं होते थे: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने भी ठान लिया है. कांग्रेस को हिमाचल से निकालना ही पड़ेगा. आज देवभूमि पुकार रही है बीजेपी को फि‍र वापस लाएंगे. हर बूथ पर कमल खिलाएंगे. सुजानपुर में वीर जवानों के साथ नमस्‍ते करने का मौका मिल गया. सेवा का अवसर जब जब मिला तो भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से बड़ा देश है. यह वही कांग्रेस है, जिसके राज में फौजियों के पास बेहतर उपकरण नहीं होते थे. इनके राज में सड़कें नहीं बनाई जाती थीं. यही कांग्रेस है, जो वन रैंक वन पेंशन पर 40 साल तक लटकाए रखा. चुनावी समय में यह वादे करने से नहीं हिचकते और बाद में बात भी नहीं करते.


बीजेपी के 22 प्रत्याशी हैं मंच पर मौजूद
आपको बता दें कि सुजानपुर रैली में मंच पर बीजेपी के 22 प्रत्याशी मौजूद हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, अविनाश राय खन्ना, अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी डाक्‍टर अनिल धीमान, रमेश धवाला, विक्रम सिंह, विजय अग्निहोत्री, कैप्टन रणजीत सिंह, माया शर्मा, त्रिलोक कपूर पहुंचे हैं.