HP Election 2022: हजारों लीटर शराब पकड़ी गई, 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती और जुर्माना
HP Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और चुनाव आयोग ने जनता से भी सहयोग की अपील की है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की नाकेबंदी है.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार की नकदी और 30 लाख 47 हजार कीमत की 6 हजार 802 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब के साथ जब्त की है. राज्य कर और आबकारी विभाग ने अब तक एक करोड़ 13 लाख 8 हजार की कीमत वाली 35 हजार 118 लीटर शराब के साथ 1 लाख 37 हजार की चरस भी पकड़ी है.
खनन अधिनियम के तहत हो रही कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 16 लाख 64 हजार रुपये के 177 चालान किए हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस ने अब तक 32 लाख 86 हजार रुपये क 501 चालान करने के साथ एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. इसी तरह वन विभाग ने भी खनन अधिनियम के तहत 6 लाख 16 हजार रुपये के 39 चालान किए हैं. प्रदेश भर में सभी विभागों की संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 हजार की जब्ती के साथ और जुर्माने किए गए हैं.
निष्पक्ष चुनाव के लिए जनता से चुनाव आयोग ने की अपील
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता के साथ पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने जनता से भी सहयोग की अपील की है. जनता से किसी भी तरह के प्रलोभन और लालच में न आकर मतदान करने की अपील की जा रही है. पांच साल में एक बार आने वाले लोकतंत्र के इस महा उत्सव में वोट डालकर अपना सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.