Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में कौन होगा कांग्रेस का CM? प्रतिभा सिंह बोलीं- 'लोगों के दिल में वीरभद्र सिंह'
HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे कल 8 दिसंबर को आएंगे. हिमाचल चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से ही सभी 68 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है. हिमाचल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे द्वंद के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायक मिलकर अपने नेता का चुनाव करेंगे. इसमें कुछ भी मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायकों को ही यह तय करना है कि वह होली लॉज के साथ चलेंगे या फिर किसी और नेता के साथ.
लोगों के दिल में वीरभद्र सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया. हिमाचल प्रदेश में साल 2021 में हुए उपचुनाव में भी वीरभद्र सिंह के नाम और काम पर जनता ने वोट डाले. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जनता के मन में यह था कि वीरभद्र सिंह के किए गए कामों का एहसान जनता को चुकाना है. उन्होंने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.
चुनाव के नतीजों में चंद घंटों का समय बाकी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. सुबह 8 बजे से ही सभी 68 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी राज बदलने और कांग्रेस रिवाज बदलने का दावा कर रही है. नेताओं के साथ जनता को भी नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 8 दिसंबर की दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में इस बार राज बदल रहा है या रिवाज.
एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुआ था. वहीं इस चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी सामने आए हैं. हिमाचल चुनाव को लेकर एक्सिस माई इंडिया- टीवीटीएन एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 30-40 सीटों के साथ बढ़त की भविष्यवाणी की गई है.