एक्सप्लोरर
Advertisement
HP Assembly Election 2022: जब विक्रमादित्य सिंह ने कहा- हिमाचल में जीत रही है कांग्रेस, तो क्या बोले राहुल गांधी?
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में हाल ही में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी शामिल हुए थे.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा है कि स्व. वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने 60 साल तक देश-प्रदेश की सेवा की है. उनके जैसे नेता न तो कभी हुए थे और न ही भविष्य में होंगे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के काम धरातल पर नजर आते हैं. यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश की जनता भावनात्मक तौर पर वीरभद्र सिंह के साथ जुड़ी है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोग यह चाहते हैं कि वीरभद्र सिंह के जाने के बाद यह अध्याय समाप्त न हो जाए.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोग इस परिवार के साथ मिलकर आगे चलें, लेकिन बात अगर मुख्यमंत्री की करें तो यह फैसला आलाकमान को लेना है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रक्रिया के तहत विधायक दल अपना नेता चुनता है और इस पर आलाकमान की मोहर के बाद ही यह फाइनल होता है. प्रतिभा सिंह मीडिया के मुख्यमंत्री पद की दौड़ और समर्थकों की इच्छा को लेकर किए गए सवाल का जवाब दे रही थीं. रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे उनके साथ 10 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलीं. राहुल गांधी की स्पीड को मैच करना भी एक बड़ी चुनौती रहा. उनके पीछे हजारों लोगों का जनसमूह चलता है. ऐसे में राहुल गांधी से ज्यादा बात नहीं हो सकी.
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी से क्या बात हुई?
प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब उन्होंने राहुल गांधी को हिमाचली टोपी दी, तो उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के बारे में पूछा. वहां मौजूद विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीत रही है. इस पर राहुल गांधी ने 'वेट एंड वॉच' का जवाब दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरा दिन पैदल चलकर लोगों के साथ मुलाकात करते हैं. बात चाहे छोटे बच्चों की हो, नौजवान की हो या बुजुर्गों की. हर कोई राहुल गांधी की एक झलक पाना चाहता है.
'नफरत को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में डटे हुए हैं राहुल गांधी'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बच्चों-बूढ़ों को अपने पास बुला कर बात करते हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक देश भर में शासन किया, लेकिन कभी गांधी परिवार की तरफ से लोगों में नफरत फैलाने का काम नहीं किया गया. मौजूदा भाजपा सरकार देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है और राहुल गांधी इसी नफरत को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में डटे हुए हैं.
कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ पर प्रतिभा सिंह का जवाब
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी नेता लगातार दिल्ली दौड़ दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इस पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा का इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को नए अध्यक्ष मिले हैं. ऐसे में सभी नेता उनसे मुलाकात करने जा रहे हैं. इसमें मुख्यमंत्री की दौड़ जैसा कुछ भी नहीं है. नेता विधानसभा चुनाव से फ्री होने के बाद मुलाकात के लिए शिष्टाचार भेंट के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement