Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. कांग्रेस (Congress) की महासचिव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कल रैली में जनसभी को संबोधित करने पहुंची थी जिसके बाद कांग्रेस के नाराज नेताओं को मनाने का दौर भी शुरू हो गया.
बता दें कि कांग्रेस की युवा कांग्रेस की टीम 10 दिन से चुनाव प्रचार नहीं कर रही थी. हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने नाराज नेताओं को मना लिया अब वो प्रचार प्रसार करेंगे.
दूसरे प्रदेश के युवा कांग्रेस भी हुए नाराज
हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस को टिकट नहीं देने पर पार्टी के युवा नेता ने पार्टी का काम करना छोड़ दिया था. यहां की यंग ब्रिगेड ना तो ग्राउंड में काम रही थी और ना ही सोशल मीडिया पर काम कर रही थी. इतना ही नहीं यहां प्रचार प्रसार और पार्टी के लिए काम करने आए दूसरे प्रदेश के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी सोशल मीडिया और फील्ड का काम छोड़कर वापस चले गए थे. हालांकि कांग्रेस अब एकजुट होने की बात कह रही है.
इन सीटों से टिकट की थी मांग
युवा कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर कलह हुआ था. युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी भंडारी किन्नौर से, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सरकाघाट से और महासचिव सुरजीत भरमौरी भरमौर से टिकट की मांग कर रहे थे. कांग्रेस ने इन तीनों युवाओं को टिकट नहीं दिया. कांग्रेस ने किन्नौर से पार्टी के सिटिंग MLA जगत नेगी को टिकट दिया वहीं पार्टी ने पवन ठाकुर को सरकाघाट से टिकट दिया. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह को भरमौर से पार्टी का टिकट दिया है.