HP Election 2022: हिमाचल की इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला, ससुर कांग्रेस से तो दामाद को बीजेपी ने दिया टिकट
HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और इसके लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के दावे किए हैं.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए सभी दल पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं इस बार प्रदेश में एक सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई कि इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, क्योंकि यहां की चुनावी जंग बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार के बीच नहीं बल्कि एक ससुर-दामाद के बीच भी होगी. हिमाचल की सोलन विधानसभा में कांग्रेस के मौजूदा विधायक धनी राम शांडिल के खिलाफ बीजेपी ने डॉ. राजेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है जो उनके दामाद भी हैं.
डॉक्टर से नेता बनीं राजेश कश्यप ने कहा कि मैंने भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ और बेटियों को अपने पिता के खिलाफ चुनाव लड़ते देखा है. वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी चुनावी सभाओं में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पर हमला किया है. इस सवाल पर बीजेपी उम्मीदवार कश्यप ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के एजेंडे को सामने रखा. बीजेपी उम्मीदवार का कहना है कि वह सोलन के शहरी क्षेत्र में सीवरेज और पार्किंग की समस्या का समाधान करेंगे. कश्यप ने कहा, "ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग कृषि से जुड़े हैं और वे मुख्य रूप से टमाटर और शिमला मिर्च उगाते हैं. हम फसल के लिए सरकार की बाजार हस्तक्षेप योजना की मांग करेंगे.
वहीं आज गुरुवार की शाम कांग्रेस नेता धनी राम शांडिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई जनसभाओं में लोगों से हाथ जोड़कर अपील की कि वह गलती से भी बीजेपी को वोट न दें. हालांकि उन्होंने भी सीधी तरह से बीजेपी उम्मीदवार पर हमला नहीं बोला. शांडिल ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में कोई विकास नहीं किया है. यह उन्हें सबक सिखाने का समय है.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सोलन विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार धनी राम शांडिल 671 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार राजेश कश्यप को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धनी राम शांडिल को 2600 वोट मिले थे और बीजेपी उम्मीदवार राजेश कश्यप के खाते में टोटल 25529 वोट आए थे. इस सीट पर होने वाले चुनाव के लिए उस समय टोटल मतदाता 81255 थे लेकिन 54406 लोगों ने ही वोट किया था.
‘70 हजार करोड़ का कर्जा, 15 लाख युवा बेरोजगार’, हिमाचल की रैली में प्रियंका गांधी का BJP पर आरोप