Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव कार्यालय ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 67 कंपनी की मांग की है. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने शुक्रवार शाम को दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सीएपीएफ की 65 कंपनी को तैनात किया गया था.
12 नवंबर को होगा मतदान
सीईओ ने कहा कि राज्य चुनावों के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. दस्तावेजों की जांच 27 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी. मतदान 12 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. चुनाव में अब तक 55,74,793 लोग मतदान करने के पात्र हैं. राज्य में 68 विधानसभा सीटें हैं.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल चुनाव में बड़ा मुद्दा है पुरानी पेंशन, नई योजना में 7500 करोड़ सालाना खर्च कर रही सरकार
चुनाव से जुड़ी अहम तारीख
नोटिफिकेशन की तारीख 17 अक्टूबर 2022 (बुधवार)
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की चेकिंग 27 अक्टूबर (गुरुवार)
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर (शनिवार)
वोटिंग की तारीख 12 नवंबर (शनिवार)
मतगणना की तारीख 8 दिसंबर (गुरुवार)
पूरी चुनाव प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 10 दिसंबर (शनिवार)
हिमाचल प्रदेश में कुल 55.07 लाख वोटर्स
हिमाचल प्रदेश में कुल वोटरों की संख्या 55.07 लाख बताई जा रही है. इनमें 27.80 लाख पुरुष और 27.27 लाख महिला वोटर हैं. इसके अलावा, 37 थर्ड जेंडर हैं. वहीं, इस साल 1.64 लाख नए वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं, जो पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे. आपको बता दें, हिमाचल चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में कुल 7,881 पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में 20 आरक्षित
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 17 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है. वहीं, 3 सीटें एसटी कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व्ड हैं.