Himachal Pradesh CM Face Race: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में जीत मिलने के बाद कांग्रेस (Congress) में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के नए सीएम को लेकर संस्पेंस बरकरार है. इस बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, "वो सीएम बनने की रेस में नहीं हैं. कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला लेगी, वो उन्हें स्वीकार होगा."
इससे पहले शिमला में हुई कांग्रेस की बैठक को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस हाईकमान के साथ पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, जो प्रस्ताव पारित हुआ है उसमें कहा गया है कि हाईकमान जो भी फैसला करेगा, पार्टी उसे मानेगी." साथ ही उन्होंने कहा, "मेरा कोई अलग खेमा नहीं है, मेरा खेमा कांग्रेस पार्टी है. मैं 35 साल से कांग्रेस पार्टी में हूं और मैं खेमा बनाकर राजनीति नहीं करता, बल्कि विचारधारा के आधार पर करता हूं."
सीएम पद की रेस में प्रतिभा सिंह आगे!
इस बीच शनिवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला से दिल्ली लौटेंगे और पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपेंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में मुख्यमंत्री के रेस में इस समय सबसे आगे हिमाचल प्रदेश में पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह चल रही हैं.
जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के नए सीएम का नाम साफ हो जाएगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कई नेता सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. इनमें प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ-साथ मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा ठाकुर, चंद्र कुमार और धनीराम शांडिल का नाम भी शामिल हैं.