Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म, सिरमौर में सबसे अधिक 72.79 फीसदी मतदान
Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतदान हो गया है, राज्य में शाम 5 बजे तक 66.37 फीसदी मतदान हुआ. हिमाचल चुनाव के नतीजे शाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
LIVE
Background
Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को हुई वोटिंग खत्म हो गई है और राज्य में शाम 5 बजे तक 66.37 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में सबसे अधिक मतदान सिरमौर में हुआ, यहां पर 72.79 फीसदी वोटिंग हुई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बने विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा बिलासपुर में 65.72 फीसदी, चंबा में 63.09 फीसदी, हमीरपुर में 64.74 फीसदी, कांगड़ा में 64.07फीसदी, किन्नौर में 62 फीसदी, कुल्लू में 64.59 फीसदी, लाहौल स्पिति में 67.50 फीसदी, मंडी में 66.85 फीसदी, शिमला में 66.21 फीसदी, सालोन में 68.48 फीसदी और ऊना में 67.67 फीसदी मतदान हुआ.
हिमाचल चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया गया. अब 68 विधानसभा सीटों पर 412 प्रत्याशियों के भाग्य और राज्य के भविष्य का फैसला इन ईवीएम में कैद है जो 8 दिसंबर को खुलेगा. राज्य में बहु प्रतिक्षित विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शनिवार सुबह 8 बजे से शुरु हुआ जो शाम 5 बजे तक चला. इस चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हालांकि राज्य में पिछले चुनाव से कम मतदान हुआ है. हिमाचल चुनाव के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट देने की अपील की थी.
हिमाचल में मतदान शुरू होने के कुछ देर पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
साल 2017 में कुछ ऐसा था हिमाचल का चुनावी गणित
वहीं अगर हिमचाल प्रदेश के साल 2017 के रिजल्ट की बात करें तो यहां पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं इसके अलावा 1 सीट सीपीएम व 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं.
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण हुआ चुनाव
हिमाचल प्रदेश के निदेशक मीडिया कार्यालय संयुक्त महेश पठानिया ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया. अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे. हिमाचल प्रदेश के टशीगंग में 100% मतदान हुआ है.
हिमाचल चुनाव की वोटिंग खत्म, बीजेपी ने जनता को दिया धन्यवाद
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया. बीजेपी हिमाचल ने ट्वीट कर लिखा- "संकल्प है एक विकसित हिमाचल बनाने का, एक समृद्ध हिमाचल बनाने का, एक खुशहाल हिमाचल बनाने का. डबल इंजन की ताक़त से यह संकल्प पूरा हुआ है व हिमाचल आगे और भी अधिक ऊँचाई को छुएगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद."
हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को होंगे जारी
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा पर हुए चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में 5 बजे तक 65.50 फीसदी वोटिंग हुई, अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
हिमाचल के सिरमौर में सबसे अधिक मतदान, 69.67 प्रतिशत हुई वोटिंग
हिमाचल की 68 विधानसभाओं पर हुए चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 65.50 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में सबसे अधिक सिरमौर में 69.67 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम किन्नौर में हुआ यहां पर वोटिंग प्रतिशत 62.00 रहा. इसके अलावा सोलन में 68.48 फीसदी, लाहौल स्पीति में 67.50 फीसदी, मंडी में 65.59 फीसदी, कुल्लू में 64.59 फीसदी, शिमला में 65.15 फीसदी, ऊना में 67.67 फीसदी, बिलासपुर में 65 फीसदी, चंबा में 63.09 फीसदी, हमीरपुर में 64.74 और कांगड़ा में 63.95 फीसदी मतदान हुआ.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म, 65.50 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में 5 बजे तक हुई वोटिंग में 65.50 फीसदी मतदान हुआ है, सबसे अधिक सिरमौर में 69.97 फीसदी और किन्नौर में सबसे कम 62 फीसदी वोटिंग हुई.