Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म, सिरमौर में सबसे अधिक 72.79 फीसदी मतदान
Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतदान हो गया है, राज्य में शाम 5 बजे तक 66.37 फीसदी मतदान हुआ. हिमाचल चुनाव के नतीजे शाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश के निदेशक मीडिया कार्यालय संयुक्त महेश पठानिया ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया. अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे. हिमाचल प्रदेश के टशीगंग में 100% मतदान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया. बीजेपी हिमाचल ने ट्वीट कर लिखा- "संकल्प है एक विकसित हिमाचल बनाने का, एक समृद्ध हिमाचल बनाने का, एक खुशहाल हिमाचल बनाने का. डबल इंजन की ताक़त से यह संकल्प पूरा हुआ है व हिमाचल आगे और भी अधिक ऊँचाई को छुएगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद."
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा पर हुए चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में 5 बजे तक 65.50 फीसदी वोटिंग हुई, अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. हिमाचल चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
हिमाचल की 68 विधानसभाओं पर हुए चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 65.50 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में सबसे अधिक सिरमौर में 69.67 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम किन्नौर में हुआ यहां पर वोटिंग प्रतिशत 62.00 रहा. इसके अलावा सोलन में 68.48 फीसदी, लाहौल स्पीति में 67.50 फीसदी, मंडी में 65.59 फीसदी, कुल्लू में 64.59 फीसदी, शिमला में 65.15 फीसदी, ऊना में 67.67 फीसदी, बिलासपुर में 65 फीसदी, चंबा में 63.09 फीसदी, हमीरपुर में 64.74 और कांगड़ा में 63.95 फीसदी मतदान हुआ.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में 5 बजे तक हुई वोटिंग में 65.50 फीसदी मतदान हुआ है, सबसे अधिक सिरमौर में 69.97 फीसदी और किन्नौर में सबसे कम 62 फीसदी वोटिंग हुई.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. धर्मशाला और शिमला के मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया जा रहा है.
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में सभी 52 मतदाताओं ने मतदान किया और इस तरह से यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ. साल 2021 के उपचुनाव में भी टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ था.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. शिमला के रामनगर बूथ पर अस्पताल से आकर एक व्यक्ति ने वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. अस्पताल से आकर वोट डालने वाले मिस्त्री राम चंद्र काम के दौरान घायल हुए थे, उन्होंने अपना वोट डालकर कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
हिमाचल प्रदेश के टशीगंग स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर युवा वोटर तेंजिन नोडन ने मतदान किया. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी.
हिमाचल प्रदेश के टशीगंग स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र बूथ पर 52 में से 51 लोगों ने मतदान किया. इस मतदान केंद्र पर 98.08% मतदान हुआ.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभाओं के लिए वोटिंग जारी है और राज्य में तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें भरमौर में 55 प्रतिशत, फतेहपुर में 55 प्रतिशत, ज्वालामुखी में 52 प्रतिशत, कांगड़ा में 58 प्रतिशत, धर्मशाला में 52 प्रतिशत, मनाली में 53 प्रतिशत, कुल्लू में 57 प्रतिशत, नाचन में 55 प्रतिशत, मंडी में 60 प्रतिशत, सुजानपुर में 65 प्रतिशत, हमीरपुर में 54 प्रतिशत, ऊना में 58 प्रतिशत, बिलासपुर में 54, सोलन में 56 प्रतिशत, कसौली में 60 प्रतिशत, चौपाल में 54 प्रतिशत, शिमला शहर में 52 प्रतिशत, शिमला ग्रामीण में 54 प्रतिशत, रामपुर में 52 प्रतिशत, रोहड़ू में 56 प्रतिशत और किन्नौर में 55 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हिमचाल प्रदेश के साल 2017 के रिजल्ट की बात करें तो यहां पर पिछले चुनाव में बीजेपी 44 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही जिसके खाते में 21 सीटें आईं और 1 सीट सीपीएम व 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, हिमाचल में 1 बजे तक कुल 37.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी बीच शिमला में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी वोट डाला.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में वोटिंग हो रही है, टशीगंग समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर है. टशीगंग पोलिंग बूथ पर 52 लोग वोट डालेंगे.
राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है. आप ने 68 में से 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 53 सीटों पर मैदान में है.
निर्वाचन आयोग ने राज्य में कुल 7,884 मतदान केन्द्र बनाए हैं जिनमें राज्य के सुदूर इलाकों में स्थित तीन सहायक मतदान केन्द्र भी शमिल हैं. कुल मतदान केन्द्रों में से 789 संवेदनशील और 397 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं. निर्वाचन आयोग ने सबसे अधिक ऊंचाई पर मतदान केंद्र लाहौल-स्पिति जिले के ताशिगांग, काजा में बनाया है जो 15,256 फुट की ऊंचाई पर है. यहां पर 52 पात्र मतदाता हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान कर्मियों की टीमें अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं. उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं. (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.”
राज्य की 68 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट डालने की अपील की है.
सोलन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगेतू के मतदान केंद्र बाशा पर 105 साल के दलिया राम ने डाला वोट.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल में 32.75 प्रतिशत, ठियोग में 46, कसुम्प्टी में 35.7, शिमला शहर में 36.54, शिमला ग्रामीण में 35.38, जुब्बल कोटखाई में 46.07, रामपुर में 48.75, रोहड़ू में 47 और कुल 41.02 प्रतिशत मतदान दोपहर 1 बजे तक हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान सिरमौर में 41.89 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान लाहौल स्पीति में 21.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
हिमाचल में 1 बजे तक कुल 37.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
प्रदेश के बिलासपुर में 34.05 प्रतिशत
चंबा – 28.35
हमीरपुर – 35.86
कांगड़ा – 35.50
किन्नौर - 35
कुल्लू – 40.33
लाहौल स्पिति - 21
मंडी – 41.17
शिमला – 37.30
सिरमौर – 41.89
सोलन – 37.90
ऊना में 39.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
हिमाचल में दोपहर 1 बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान हुआ.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं. हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. हिमाचल में 56,000 दिव्यांग मतदाता हैं. हमने उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन केवल पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी ही कर रहे हैं.
किन्नौर में मतदान के दौरान छोटे बच्चों को संभालने के लिए क्रैच की सुविधा दी गई है. यह सुविधा वोट के लिए आने वाली माताओं के लिए दी गई है.
हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है इसलिए हमेशा यहां अच्छी पोलिंग होती है.मोदी जी के आशीर्वाद से जयराम जी ने जिस तरह से हिमाचल को आगे बढ़ाया है उसको लोग एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं. मैं BJP के पक्ष में वातावरण देख रहा हूं: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.’’
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन ने किया मतदान
पर्वतीय राज्य में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरूआती समय में मतदान की गति धीमी रही और चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले एक घंटे में नौ बजे तक महज चार फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि, धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ने लगी है. आज मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. मौजूदा चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए राज्य में पहली बार लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस चाहती है कि राज्य की जनता पुरानी परंपरा कायम रखते हुए उसे जनादेश दे.
हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी यह तय करने के लिए राज्य की राजधानी शिमला से लेकर कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी झेल रहे लाहौल स्पीति तक मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं.
कांगड़ा में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर में मतदान किया. इस दौरान प्रेम कुमार धूमल की पत्नी शीला धूमल और अनुराग ठाकुर की पत्नी शेफाली ठाकुर ने भी मतदान किया.
कांग्रेस उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में मतदान किया. उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है. मुझे लगता है कि इस बार निश्चित तौर पर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को मतदान किया है."
11 बजे तक हिमाचल प्रदेश के जिलों में इतनी प्रतिशत हुई वोटिंग.
1. बिलासपुर में 13.84 प्रतिशत
2. चंबा- 12.07
3. हमीरपु- 19.40
4. कांगड़ा- 16.49
5. किन्नौर- 20.00
6. कुल्लू- 14.54
7. लौहल स्पीति- 5.00
8. मंडी- 21.92
9. शिमला- 17.73
10. सिरमौर- 21.66
11. सोलन- 20.28
12. ऊना में 19.92 प्रतिशत वोटिंग हुई.
वोट डालने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है, जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. उन्होंने कहा, "मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं."
सुबह 11 बजे तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पारंपरिक हिमाचली टोपी में वोट देने पहुंचा युवा वोट.
सुबह 11 बजे तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 15.23 प्रतिशत, बंजारा में 8, हरोली में 16, चौपाल में 14, नगरोटा में 11.5, जसवां में 10, एएनआई में 15, हमीरपुर में 22, गगरेट में 16, घुमारवीं में 12, नैना देवी में 11, किन्नौर में 10, भरमौर में 6 और जयसिंहपुर में 17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा खुद और उनकी पार्टी बीजेपी झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. चुनाव को मोदी बनाम कांग्रेस बनाने की कोशिश की पर कर नहीं पाए. हिमांचल में मोदी का कोई प्रभाव नहीं. कांग्रेस ने पूरा चुनाव राज्य सरकार की नाकामी पर लड़ा. उन्होंने कहा कि आप तो कहीं है ही नहीं, न ही आप ने चुनाव लड़ा.
राजीव शुक्ला ने कहा, "मेरे नाम से फर्जी लेटर हेड पर चिट्ठी फैला रहे हैं कि बीजेपी चुनाव जीत रही है. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है. अटल बिहारी वाजपेयी की बीजेपी आज इस स्तर पर गिर गई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की परिस्थिति अलग थी, हिमाचल का चुनाव अलग है.
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला के लॉन्गवुड में मतदान किया. उन्होंने कहा, "रिवाज नहीं बदलेगा, सरकार बदलेगी, परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा, उनका चेहरा सामने आ गया है. वह भाजपा की बी टीम है और वोट काटने के लिए हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनवा 2022 के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया.
बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने अपने गृह क्षेत्र विधानसभा ज्वालामुखी में किया मतदान.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल के लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील. वोट देने जरूर जाएं, अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर करें.
वोट डालने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जनता ने सरकार बदलने का मूड बना लिया है. आज मतदान होने के बाद 8 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस पार्टी की सत्ता में आ रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला अपना वोट.
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में 83 साल की निर्मल ठाकुर ने किया वोट.
हिमाचल प्रदेश के जीपीएस कल्पा में 90 साल के नर्जम मणी और 87 साल की उनकी पत्नी भीष्म दास ने किया वोट.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा मतदान करने पहुंचे.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 7 से हैं.
शिमला में 9 बजे तक 5.26 प्रतिशत वोटिंग हुई. चौपाल में 3.0, ठियोग में 6.9, कुसुम्पटी में 4.4, शिमला शहरी में 6.3, शिमला ग्रामीण में 2, जुब्बल कोटखाई में 6.5, रामपुर में 6.7, रोहड़ू में 6.3 प्रतिशत मतदान हुआ.
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बोली- मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है.
कांग्रेस के विधायक विक्रामादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की जीत होने वाली है और राज्य की दशा और दिशा बदलने के लिए यह चुनाव हो रहा है. यह चुनाव हिमाचल से जुड़ा हुआ और उसके भविष्य का चुनाव है. वर्तमान सरकार ने हर वर्ग के इंसान की आवाज़ को दबाया और अनसुना किया.
हिमाचल प्रदेश में की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही. पुरानी पेंशन योजना को हटाने वाले और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को लागू करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. ये चाहते तो पहले ही कर लेते. ये सिर्फ झूठे वादे करते हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कई राज्यों में हमारी सरकार दोबारा बनी. इसलिए इस बार भी ऐसा (हिमाचल प्रदेश और गुजरात) होगा, क्योंकि सुशासन, विकास और जनकल्याण के कई काम हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 9 बजे तक 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी है. इस बीच 105 वर्षीय मतदाना लाडन ने मतदान किया.
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और शिमला से भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि सुबह के रूझान के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाएगी. भारी संख्या में मतदान करते लोग
शिमला में मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए
वर्ष 2012 के चुनाव में मत प्रतिशत 73.5 फीसदी रहा था. 2007 के चुनाव में 71.61, 2003 में 74.51 फीसदी और 1998 में 71.23 फीसदी रहा था. हिमाचल में हर चुनाव में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संकेत है. इस बार भी प्रदेश में अधिक मतदान होने के आसार हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा- हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से अपील ॥पहले मतदान,फिर जलपान॥ के लोकतांत्रिक कर्तव्य को निभाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें!
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान कर दिया.
हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी की हिमाचल इकाई ने हिंसा का आरोप लगाया है. हिमाचल प्रदेश में आप की इकाई के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- हिमाचल की जनता देख ले कौन क्या कर रहा है. पच्छाद में हमारे कार्यकर्ता पर @BJP4India के गुंडों ने हमला किया है. @ECISVEEP से हमारा निवेदन है ऐसी हिंसा पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए. @AamAadmiParty अपने हर एक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के स्कैंडल पॉइंट पर बूथ नंबर 43 को आदर्श बूथ बनाया गया है. आदर्श पोलिंग बूथ पर विकलांगों के लिए रैंप, अन्य मतदाताओं के लिए पेयजल, साइनेज, पर्याप्त फर्नीचर, प्रसाधन सुविधा, सहायता केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा, शामियाना, कतार प्रबंधन, बिजली, तीन NSS स्वयंसेवी और मतदाता पोस्टर की सुविधा दी गई है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बने 50 फीसदी बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी दी गई है.
हमीरपुर विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए किए गए हैं खास इंतजाम.. खास तौर पर सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके इस वजह से कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पर मतदाता मतदान करने के बाद अपनी तस्वीरें ले सकते हैं.
सिरमौर में भी जोर-शोर से वोटिंग जारी है. पोलिंग बूथों को सजाया गया है .मतदाताओं की कतारें लग गई हैं.
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य शनि मंदिर जा रहे हैं और फिर वोट देने जाएंगे
शिमला ग्रामीण सीट से विधायक और उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस कम से कम 40 सीट जीतेगी. विक्रमादित्य सिंह की सीएम पद की लालसा तब झलक गई जब उनसे पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं इस सवाल पर विक्रमादित्य ने कहा कि हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में मतदान के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है. शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद ने सुबह 8 बजे अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान किया. इससे पहले वे साल 2007 में फागली वार्ड से पार्षद के रूप में चुने गए. वह हमेशा ही अपने बूथ पर सबसे पहले जाकर मतदान करते रहे हैं. यहां उन पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को शिफ्ट कर टिकट सौंपा है. ऐसे में संजय सूद पर शिमला में भाजपा के गढ़ को शिमला में भाजपा के गढ़ को बचाने की बड़ी चुनौती है.
हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश में पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार 1.93 लाख 18-19 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया है. पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा- प्रिय हिमाचलवासियों, आज आपके अमूल्य समर्थन के बिना लोकतंत्र के महापर्व की सिद्धि अधूरी है इसलिए अपने मताधिकार का सदुपयोग कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकासोन्मुखी हिमाचल हेतु जनहित को समर्पित भाजपा को पुनः प्रचंड बहुमत से विजयी बनाए.
प्रियंका गांधी ने वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं और हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल."
शिमला के मतदान केंद्र नंबर 63/87 छोटा शिमला पर भी लोग वोट डालने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. एक स्थानीय ने कहा, "सभी को इसे एक ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी सोचती है कि वोटिंग क्यों करें. अगर एक अच्छी सरकार आएगी तो सबके लिए अच्छा होगा. "
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान करने से पहले मंडी के सिराज में एक मंदिर में दर्शन किए.
https://twitter.com/AHindinews/status/1591261953263276032
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आप सब अपने और अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं और हालातों को बदलने, हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा, "हिमाचल के सभी लोग आज मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे सभी आज मतदान करेंगे और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में मदद करेंगे."
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के समीरपुर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. लोग यहां मतदान करने पहुंच रहे हैं. तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 7 से हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान शुरू होते ही लोगों ने आना शुरू कर दिया है. धर्मशाला के मतदान केंद्र संख्या 12 से तस्वीरें सामने आई हैं.
साल 2012 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत 73.5 फीसदी रहा था. इससे पहले 2007 के चुनाव में 71.61, 2003 में 74.51 फीसदी और 1998 में 71.23 फीसदी रहा था. हिमाचल में हर चुनाव में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है.
हमीरपुर जिले के समीरपुर विधानसभा में मतदान शुरू हुआ हो गया है. यहां के मतदान केंद्र संख्या 7 पर लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. धर्मशाला के मतदान केंद्र संख्या 12 पर भी लोग अपना मत डालने के लिए पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, " पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने."
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. राज्य में 55 लाख से ज्यादा मतदाता 412 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:00 बजे अपना वोट डालने के लिए विजयनगर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. विजयनगर के आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाया गया है. फिलहाल तैयारियां चल रही हैं, पोलिंग ऑफिसर वोटिंग से पहले तैयारियां कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव का दिन है. सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है.
बैकग्राउंड
Himachal Election 2022 Voting Highlights: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को हुई वोटिंग खत्म हो गई है और राज्य में शाम 5 बजे तक 66.37 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में सबसे अधिक मतदान सिरमौर में हुआ, यहां पर 72.79 फीसदी वोटिंग हुई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बने विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा बिलासपुर में 65.72 फीसदी, चंबा में 63.09 फीसदी, हमीरपुर में 64.74 फीसदी, कांगड़ा में 64.07फीसदी, किन्नौर में 62 फीसदी, कुल्लू में 64.59 फीसदी, लाहौल स्पिति में 67.50 फीसदी, मंडी में 66.85 फीसदी, शिमला में 66.21 फीसदी, सालोन में 68.48 फीसदी और ऊना में 67.67 फीसदी मतदान हुआ.
हिमाचल चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर सुरक्षित किया गया. अब 68 विधानसभा सीटों पर 412 प्रत्याशियों के भाग्य और राज्य के भविष्य का फैसला इन ईवीएम में कैद है जो 8 दिसंबर को खुलेगा. राज्य में बहु प्रतिक्षित विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शनिवार सुबह 8 बजे से शुरु हुआ जो शाम 5 बजे तक चला. इस चुनाव में मतदान करने के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हालांकि राज्य में पिछले चुनाव से कम मतदान हुआ है. हिमाचल चुनाव के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट देने की अपील की थी.
हिमाचल में मतदान शुरू होने के कुछ देर पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
साल 2017 में कुछ ऐसा था हिमाचल का चुनावी गणित
वहीं अगर हिमचाल प्रदेश के साल 2017 के रिजल्ट की बात करें तो यहां पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं इसके अलावा 1 सीट सीपीएम व 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -