HP Assembly Election 2022: 412 कैंडिडेट्स , 55 लाख से ज्यादा वोटर्स, सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज होगा हिमाचल के भविष्य का फैसला
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
Himachal Pradesh Assembly Election Voting: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur), पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के पुत्र विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और पूर्व BJP प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किटा, "हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
अमित शाह ने भी की लोगों से वोट की अपील
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट करने की अपील की है. अमित शाह ने ट्वीवट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों और युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने."
ये भी पढ़ें- हिमाचल में चुनाव आज, BJP की निगाहें इतिहास बदलने पर, कांग्रेस को परंपरा का भरोसा
जयराम ठाकुर बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी लोगों से वोट की अपील की है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, "पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा."
जे पी नड्डा इतने बजे डालेंगे वोट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10:00 बजे अपना वोट डालने के लिए विजयनगर मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे. विजयनगर के आंगनवाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाया गया है.