Himachal Pradesh Assembly Election Women Voting Percentage: साल 2022 की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. दो फीसदी बैलेट पेपर की गिनती के बाद यह आंकड़ा 76 फीसदी के पार पहुंच सकता है. प्रदेश भर में इस मतदान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन इस बीच एक बार फिर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान कर रिकॉर्ड बना दिया है.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 4.04 फीसदी ज्यादा वोट डाले. प्रदेश में महिलाओं ने 76.8 प्रतिशत पुरुषों ने 72.4 प्रतिशत और थर्ड जेंडर के 68.4 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार चुनाव में 27 लाख 88 हजार 925 पुरुष वोटरों में से 20 लाख 19 हजार 181 में वोट डाला. वहीं 27 लाख 36 हजार 306 महिला मतदाताओं में से 21 लाख 01 हजार 483 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 82 हजार 302 ज्यादा वोट डाले. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा मतदान किया था.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: शिमला में छपी थी देश के संविधान की पहली प्रति, आज भी गवर्मेंट प्रेस में है मौजूद
महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए चुनावी मुद्दे
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आधी आबादी यानी महिलाओं पर सभी राजनीतिक दलों ने विशेष ध्यान दिया. जहां कांग्रेस में सरकार बनने पर 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार 500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया, तो वहीं बीजेपी ने भी स्कूल जाने वाली बेटियों के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली बेटियों के लिए स्कूटी का वादा किया. बीजेपी ने तो अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के मुद्दों को लेकर अलग विजन भी जनता के सामने रखा. यही नहीं दोनों दलों ने महिला सशक्तिकरण का मुद्दा भी जोरों शोरों से उठाया और यह चुनाव महिलाओं के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा.