Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से बैलट पेपर में मतदान का विकल्प रखा गया था. चुनाव आयोग की ओर से कुल 39 हजार 861 बैलट पेपर जारी किए गए थे. इनमें 38 हजार 207 मतदाताओं ने बैलट पेपर के जरिए मतदान किया है. हिमाचल प्रदेश में बैलट पेपर के जरिए मतदान (Ballot Paper) प्रतिशत 95.85 फीसदी रहा. चुनाव आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र, दिव्यांग और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए बैलट पेपर के जरिए मतदान की सुविधा दी थी.
तीन कैटेगरी को बैलट पेपर सुविधा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन अलग-अलग श्रेणियों को बैलट पेपर की सुविधा दी गई थी. 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को 31 हजार 701 बैलट जारी किए गए थे जिसमें 30 हजार 909 लोगों ने मतदान किया. दिव्यांगों के लिए 6 हजार 882 पेपर जारी किए गए थे जिनमें 6 हजार 426 ने अपने मत का प्रयोग किया. जरूरी सेवाओं से जुड़े 1 हजार 278 बैलट जारी किए गए थे. इसमें 872 बैलट चुनाव आयोग को वापस प्राप्त हुए हैं. इस तरह चुनाव आयोग की ओर से जारी कुल 39 हजार 861 बैलट पेपर में 38 हजार 207 चुनाव आयोग को वापस प्राप्त हुए हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष प्रयास किए थे. आम जनता को बैलेट पेपर से वोट करने की सुविधा देना भी चुनाव आयोग के इन विशेष प्रयासों में से एक था. आयोग की ओर से भी प्रदेश भर के लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए गए. इसी के परिणाम स्वरुप हिमाचल प्रदेश में इस बार 75.6 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है.