Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के गढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. हमीरपुर विधानसभा सीट (Hamirpur Assembly Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा (Ashish Sharma) चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को मात दी है. आशीष शर्मा को 12,899 वोटों से जीत मिली.


हमीरपुर व‍िधानसभा सीट के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र के रूप में भी जानी जाती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. हमीरपुर व‍िधानसभा सीट परंपरागत रूप से बीजेपी (BJP) का गढ़ रही है.


बीजेपी के गढ़ हमीरपुर में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत


प‍िछले तीन चुनावों में लगातार बीजेपी जीत का परचम लहराती रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को मात दी थी. कुलदीप पठानिया को 18,623 वोट मिले थी और नरेंद्र ठाकुर ने 25,854 वोट हास‍िल कर बीजेपी की जीत को बरकरार रहा. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला. 2007 से लेकर 2017 तक बीजेपी को हमीरपुर विधानसभा सीट पर जीत मिलती रही है.


Himachal Election Results 2022: 'बेटे के तौर पर चाहूंगा कि मां CM बनें', विक्रमादित्य सिंह अपनी विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार


आशीष शर्मा को BJP, कांग्रेस से नहीं मिला था टिकट


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर को 6 लाख 82 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. अनुराग ठाकुर से पहले पिता प्रेम कुमार धूमल सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. बीजेपी ने नरेंद्र ठाकुर पर भरोसा जताकर दोबारा चुनाव मैदान में उतारा था. बताया जा रहा है कि हमीरपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनेवाले निर्दलीय आशीष शर्मा ने टिकट के लिए बीजेपी और कांग्रेस से भी संपर्क साधा था. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया. जनता ने भी आशीष शर्मा को वोट देकर विधानसभा भेजने का मौका दिया.