Himachal Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) ने हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) की तारिखों का एलान कर दिया है. इस चुनाव में पत्रकार और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोग डाक मत पत्र के जरिये मतदान कर सकेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने मंगलवार को बताया कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अनुपस्थित मतदाता (एवीईएस) निर्वाचन अधिकारी को प्रपत्र 12-डी सौंपकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं.


सीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन मतदाता (एवीईएस) को  संबंधित विभागों के नोडल कार्यालयों द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन किए जाने के बाद डाक मत पत्र की सुविधा के लिए चुनाव अधिसूचना जारी होने की तारीख से पांच दिनों के भीतर संबंधित निर्वाचन अधिकारी को 21 अक्टूबर तक आवेदन भेजना होगा.


कांग्रेस ने जारी की  उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने पहली सूची में 46 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, ठियोग से कुलदीप सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है. विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रचार समिति प्रमुख हैं.


हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान किया था. 


12  नवंबर को होगा  मतदान 
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55.07 लाख वोटर हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी को इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है. 


Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा