Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 55,07,261 मतदाता वोट डाल सकेंगे. साथ ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में 18-19 साल के 69,781 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. वहीं 18-19 साल के मतदाताओं के नामांकन प्रतिशत को 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत अनुमानित जनसंख्या के रूप में किया गया है.


कुल 55,07,261 मतदाता होंगे शामिल
मनीष गर्ग ने आगे कहा कि अब कुल 55,07,261 मतदाता हैं, जिनमें 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा विकलांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56,001 हो गई, जो 1,470 की बढ़ोतरी को दिखाता है. इसके साथ ही कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,04,486 मतदाता हैं. वहीं लाहौल स्पीति में विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 24, 744 मतदाता हैं. 


कांग्रेस को लगा झटका
वहीं प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने से चुनावी हलचल बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता व कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


बीजेपी ने तेज की तैयारी
वहीं पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने हिमाचल को 3650 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त में हो था जब हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है. जाहिर है कि बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इससे पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी गए थे. राज्य में फिलहाल बीजेपी की अगुवाई में जयराम ठाकुर की सरकार है. 68 सदस्यी विधानसभा में बीजेपी के 47, कांग्रेस 20 और सीपीआईएम का 1 विधायक है.



यह भी पढ़ेंगे:


हिमाचल प्रदेश में दशहरा मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुल्लू की प्रसिद्ध रथ यात्रा में होंगे शामिल


Himachal News: स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सड़कें बनी गलियां, पार्किंग की जगह न होने से स्थानीय लोग जाम से परेशान