Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर, विजन डॉक्यूमेंट के लिए घर-घर जाकर आम लोगों की राय लेगी पार्टी
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने विजन डॉक्यूमेंट 2022 को तैयार करने के लिए लोगों से रायशुमारी करेगी. इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी दिखने लगी हैं. दरअसल राज्य में इसी साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने की संभावना है. ऐसे में तमाम सियासी दल पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव को लेकर विजन डॉक्यूमेंट पर गहन मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी अपने विजन डॉक्यूमेंट 2022 को तैयार करने के लिए लोगों से रायशुमारी करेगी. इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जहां आम लोग अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप राय रख सकते हैं. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार को विजय डॉक्यूमेंट को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
12 सदस्यों की कमेटी होगी गठित
इस मुद्दे को लेकर सिकंदर कुमार ने शिमला में पदाधिकारियों की एक अहम बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि विजन डॉक्यूमेंट 2022 को तैयार करने के लिए कमेटी गठित की गई है. वहीं इसके अलावा 12 सदस्यों की एक सबकमेटी का गठन भी किया जाएगा. सब कमेटी का काम सभी राजनीतिक दलों के पिछले संकल्प पत्रों पर रिसर्च करना होगा और उसी के आधार पर सब कमेटी अपनी राय देगी. मंडल, जिला और विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर ये कमेटी काम करेगी.
AAP in Himachal Pradesh: मनीष सिसोदिया और भगवंत मान का हिमाचल प्रदेश दौरा आज, ऊना में करेंगे दूसरी गारंटी का ऐलान
आम लोगों के लिए लगेंगे सजेशन बॉक्स
इसके अलावा कमेटी मध्य प्रदेश, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड में भी राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों को लेकर अध्ययन करेगी. इसके अलावा सभी मंडलों से आम लोगों का फीडबैक इकट्ठा किया जाएगा. इसके लिए सजेशन बॉक्स लगाए जाएंगे जिनमें आम लोग अपने सुझाव लिखकर डाल सकते हैं. हर मंडल में आठ से दस सदस्यों की एक टीम तैयार की जाएगी जो जनता का फीडबैक इकट्ठा करने का काम तेजी के साथ करेगी. साथ ही बीजेपी विजन डॉक्यूमेंट कमेटी से जुड़े लोग घर-घर जाकर भी लोगों का फीडबैक और राय लेंगे.
विजन डॉक्यूमेंट अब होगा गोल्डन विजन डॉक्यूमेंट
इसके अलावा सांसद और कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने जानकारी दी कि समाज के सभी तबकों के लोगों से भी विचार और मंथन किया जाएगा. इसके लिए श्रमिकों, उद्योगपतियों, शिल्पकारों, महिलाओं, नौजवानों, शिक्षाविदों समेत तमाम वर्ग के लोगों से सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया जाएगा साथ ही विजन डॉक्यूमेंट के लिए राय भी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा विजन डॉक्यूमेंट गोल्डन विजन डॉक्यूमेंट के नाम से जाना जाएगा. जब एक आम आदमी इस प्रक्रिया के साथ जुड़ेगा तो नतीजे शानदार आने तय हैं. ये हिमाचल प्रदेश के लिए आम आदमी का विजन डॉक्यूमेंट होगा.