Himachal Pradesh Election: AAP ने तेज की चुनावी तैयारी, राजन सुशांत की पार्टी में हुई वापसी
हिमाचल प्रदेश में AAP ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी की सरकार में राजस्व मंत्री रहे राजन सुशांत ने पार्टी में वापसी की है.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तैयारी जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्टी नेता हिमाचल में थे. उन्होंने जनता के समक्ष अपनी गारंटियां पेश की. उधर में दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर हिमाचल में आप के नेता रहे राजन सुशांत ने फिर से पार्टी में वापसी कर ली है. सुशांत की वापसी के साथ एक ओर जहां कांगड़ा में आप को जनाधार की उम्मीद है तो वहीं हिमाचल में उसे बड़ा चेहरा मिला है.
कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह जिला काफी अहम है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी इस जिले में कड़ी मेहनत करते हैं.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजन सुशांत ने जिले की फतेहफुर सीट से आप के टिकट पर मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2017 के चुनाव में आप के प्रदर्शन के बाद उन्होंने भी पार्टी छोड़ दी थी.
तीन बार विधायक रहे हैं राजन सुशांत
राजन सुशांत के राजनीतकि करियर की बात करें तो साल 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले वह 3 बार साल 1985-1990, साल 1998-2003 व साल 2007-2009 तक बीजेपी के विधायक रहे. वहीं 2009 में वह सांसद भी बने. हालांकि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया था.
आप का दाम छोड़ने के बाद राजन सुशांत ने हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी बनाई. साल 2021 में फतेहपुर से उपचुनाव भी लड़ा लेकिन हारने के बाद इसका भी साथ छोड़ दिया.
Himachal Pradesh: कांग्रेस कर रही हिमाचल को गुमराह, मतदाताओं को कर रही है गुमराह: अविनाश राय खन्ना