Phone Tapping of MLAs in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है. 25 सितंबर तक प्रस्तावित इस मानसून सत्र में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर गहमागहमी भी नजर आ रही है. इस बीच अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में फोन टैपिंग का जिन्न जागता हुआ नजर आ रहा है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने राज्य सरकार पर विधायकों के फोन टैप करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.


नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों के फोन टैप कर रही है. जय राम ठाकुर ने कहा कि वे खुद भी फोन टैपिंग का शिकार हो रहे हैं. विपक्षी दल बीजेपी ने सदन के अंदर भी मामला उजागर करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिल सकी. इसके बाद विपक्ष ने सदन से बाहर आते ही सुक्खू सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.


संसदीय कार्य मंत्री ने आरोपों को बताया निराधार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार गलत परंपरा को जन्म दे रही है. इस तरह विधायकों के फोन टैप करना सरासर गलत है. उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसी के फोन टैप नहीं करवा रही है. यह मात्र अफवाह है. सरकार की ओर से न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस नेताओं के फोन टैप हो रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इन आरोपों को निराधार बताया है.


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार
इस बीच जब हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के इन आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने ही अलग अंदाज में जवाब दिया. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फोन टैपिंग की आशंका तो केंद्र सरकार की ओर से है. केंद्र सरकार लंबे वक्त से फोन टैपिंग करवा रही है. कुल-मिलाकर हिमाचल प्रदेश में अब दोबारा फोन टैपिंग का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.


इससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की सरकार के दौरान भी फोन टैपिंग का मामला इसी तरह उठाता रहा है. जानकारों की नजरें अब इस मामले पर टिक गई हैं कि एक बार फिर जगा फोन टैपिंग का यह जिन्न किसकी रातों की नींद उड़ाता है?


ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: आपदा के बीच CM सुक्खू ने पेश की मिसाल, अपने सभी निजी बैंक खाते से दान की 51 लाख रुपए की राशि