Himachal Pradesh Budget: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को ध्वनि मत (Voice Vote) से बजट पास हो गया. इस दौरान सदन में विपक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. तय समय से एक दिन पहले ही बजट सत्र समाप्त हो गया. सत्र की शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी.
उधर, स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. विपिन परमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जामवाल, दीप राज, सुरिंदर शौरी, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार और रणवीर को भी सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने स्पीकर का अपमान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार जयरकरने के आरोप में बीजेपी सदस्यों को निलंबित करने की मांग की थी और उसको लेकर एक प्रस्ताव भी लाया था. उन्होंने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए.
जयराम ठाकुर ने जताई थी यह आशंका
हालांकि, बीजेपी विधायकों ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया. इस दौरान सदन में हंगामा देखा गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि जयराम ठाकुर ने कार्यवाही शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा था कि हमें आशंका है कि स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर सकते हैं ताकि विधानसभा में बजट पारित हो सके. ठाकुर ने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव से ही साफ हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की अल्पमत की सरकार है. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस्तीफे की भी मांग की.
हिमाचल से राज्यसभा चुनाव जीते बीजेपी प्रत्याशी
बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा की एक ही सीट है जिसपर मंगलवार को चुनाव कराए गए. कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के आसानी से जीतने के आसार लग रहे थे क्योंकि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या थी लेकिन इसके छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी और 3 निर्दलियों ने भी बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दे दिया. जिस वजह से बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन लोटस' का वो पैटर्न, जिसे भांप नहीं पाए सुखविंदर सुक्खू; सीएम की कुर्सी जानी तय