हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का प्रदर्शन, रोजगार के मुद्दे पर सुक्खू सरकार को घेरा
Himachal Assembly: हिमाचल बीजेपी ने विधानसभा के कार्यवाही शुरू होने से पहले युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलने की सारी हदें पार कर चुके हैं.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने सदन के बाहर रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायक दल हाथों में रोजगार की मांग की तख्तियां लेकर पहुंचा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था. आज हिमाचल प्रदेश के युवा पूछ रहे हैं कि यह एक लाख रोजगार कहां हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू झूठ बोलने की सारी हदें पार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह झूठ की पराकाष्ठा है.
पक्की नौकरी के बारे में जवाब दे कांग्रेस सरकार- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस के नेता 58 साल वाली पक्की सरकारी नौकरी की बात करते थे, लेकिन आज सरकार अस्थाई नौकरी की तरह युवाओं को धकेल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में गेस्ट टीचर पॉलिसी लाई गई है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का युवा पूरी तरह परेशान हो चुका है. कांग्रेस की गारंटियों की पोल पूरी तरह खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का ही काम किया है.
हिमाचल प्रदेश का युवा परेशान हो चुका है- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल सदन के बाहर और सदन के अंदर युवाओं की आवाज को उठाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की युवा आज पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो पांच लाख रोजगार का वादा किया था, वह आज कहां हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने 31 हजार रोजगार दे दिए, जबकि यह बहुत बड़ा झूठा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद जितने भी रोजगार दिए गए हैं, वह सभी भारतीय जनता पार्टी सरकार के वक्त शुरू की गई प्रक्रिया के तहत ही दिए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. राज्य का युवा आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और कांग्रेस सरकार को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार बैठा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा: BJP का अनोखा प्रदर्शन! जंगली मुर्गे का कटआउट लेकर पहुंचे विधायक, सरकार को दी चेतावनी