Himachal Pradesh First Assembly Session in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र चार जनवरी से धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. शुक्रवार को यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. चौदहवीं विधानसभा का पहला सत्र 22 दिसंबर से आयोजित होना था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के 19 दिसंबर को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे पुनर्निर्धारित किया गया था. नवनिर्वाचित विधायकों को सत्र के पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी, जबकि दूसरे दिन अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण होगा.


अधिसूचना के अनुसार विधानसभा अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस करेगी और पारित करेगी. विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य के रूप में कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए चंदर कुमार नव निर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे. हिमाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ही शपथ हुई है. सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 4 जनवरी को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे.


हिमाचल चुनाव में कांग्रेस ने जीती थीं 40 सीटें
मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमत्री के तौर मुकेश अग्निहोत्री का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. इस शीतकालीन सत्र के बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीतकर हिमाचल प्रदेश की सत्ता भाजपा से छीनी थी. भारतीय जनता पार्टी ने यहां 25 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल में 14वीं विधासभा के शीतकलीन सत्र की 4 जनवरी से होगी शुरूआत, निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ