Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Himachal Pradesh Assembly Winter Session) धर्मशाला (Dharamshala) में चल रहा है. शीतकालीन सत्र के पहले दिन की बैठक में विधानसभा को नया उपाध्यक्ष मिल गया है. करीब एक साल के लंबे इंतजार के बाद इस पद पर नियुक्ति हुई है. जिला सिरमौर (Sirmaur) के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Vinay Kumar) को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विनय कुमार के नाम का प्रस्ताव किया. इसका समर्थन उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया. इसके बाद कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने भी विनय कुमार के नाम का प्रस्ताव किया. इसका समर्थन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने किया. सत्तापक्ष के साथ विपक्ष का भी विनय कुमार को साथ मिला. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विनय कुमार के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका समर्थन के चुराह विधायक डॉ. हंसराज ने किया.
लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं विनय कुमार
रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. वह साल 2012 साल 2017 और साल 2022 में विधायक बने. उनके पिता डॉ. प्रेम भी विधायक रहे हैं. विनय कुमार की उम्र अभी केवल 45 साल है. उनका जन्म 12 मार्च,1978 हुआ था. विनय कुमार ने विधानसभा उपाध्यक्ष के संवैधानिक पद पर अपनी नियुक्ति के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. वह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सदस्यों को एक बराबर वक्त देंगे. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष ही कार्यवाही का संचालन करते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी! इस दिन है बर्फबारी का अनुमान