Himachal Pradesh Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में कुल चार बैठकें के प्रस्तावित हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस प्रस्ताव को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की संस्तुति के लिए भेज दिया गया है. राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही सत्र की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मंगलवार रात ही विदेश दौरे से लौटे हैं और विदेश से लौटते ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू करवा दी है.
हिमाचल में विधानसभा के दो भवन
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के दो भवन हैं. एक विधानसभा शिमला में है, जबकि दूसरी विधानसभा धर्मशाला में है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में ही आयोजित करने का चलन लंबे वक्त से है. इस बार भी शीतकालीन छात्र धर्मशाला स्थित तपोवन में ही होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में सत्र आयोजन की व्यवस्था के लिए उन्होंने विदेश से ही जिला कांगड़ा प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. समुचित व्यवस्था का जायजा लेने वह स्वयं जल्द ही धर्मशाला का दौरा करेंगे.
पिछले शीतकालीन सत्र में हुई थी पांच बैठकें
साल 2023 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक हुआ था. इसमें कुल पांच बैठकें आयोजित हुई थीं. बीते साल धर्मशाला में पांच दिन तक चला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कार्य उत्पादकता 132 फीसदी रही थी. 19 दिसंबर से शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही कुल 33 घंटे तक चली. इस सत्र में विधानसभा के सदस्यों ने 471 प्रश्न पूछे गए थे. इनमें 348 प्रश्न तारांकित और 123 प्रश्न अतारांकित थे. बीते शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 260 तारांकित और 119 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार ने उत्तर उपलब्ध करवाए गए थे.
इसे भी पढ़ें: 'हिमाचल में 'होली लॉज गुट' को किनारे लगाने की कोशिश कर रही कांग्रेस', जयराम ठाकुर का निशाना