HP Cabinet: हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले CM और डिप्टी CM ने बांट लिए विभाग, पढ़ें डिटेल
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट विस्तार का इंतजार है. अभी तक कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सरकार में फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा है. मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने आपस में विभागों को बांट लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपने पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, कार्मिक और योजना विभाग रखा है. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को जल शक्ति, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग दिया गया है. नियमों के अनुसार, जो विभाग आवंटित नहीं हुए हैं, वह मुख्यमंत्री के पास ही रहेंगे.
11 दिसंबर को हुआ था शपथ ग्रहण
11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. फिलहाल सभी को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार है. न केवल नेता मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार कर रहे हैं बल्कि उनके समर्थक और जनता को भी इस विस्तार का इंतजार है.
आलाकमान की मंजूरी के बाद तय होंगे मंत्रियों के नाम
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. केंद्रीय आलाकमान की मंजूरी के बाद ही हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों के नाम तय हो सकेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार में समीकरण साधने की चुनौती
हिमाचल कांग्रेस को जनता ने 40 सीटों के साथ बहुमत दिया है. हिमाचल कांग्रेस के कई कद्दावर नेता जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कांग्रेस के सामने समीकरण साधने की बड़ी चुनौती है. सरकार को न केवल जातीय समीकरण साधने हैं बल्कि क्षेत्रीय समीकरणों का भी संतुलन बनाए रखना है. इन समीकरणों को साधने की चुनौती के चलते मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है.