Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार के साथ वार-पलटवार ने भी जोर पकड़ा हुआ है. इस बीच हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा.  डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी झूठ बोला और अब लोकसभा चुनाव से पहले भी लगातार झूठ बोलने का काम किया जा रहा है.


डॉ. बिंदल ने आरोप लगाए कि कांग्रेस नेता 'टकाटक-टकाटक' के नाम पर जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. डॉक्टरों का एनपीए बंद किया गया. युवाओं को रोजगार देने वाला आयोग बंद किया गया और प्रदेश का खजाना खाली किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़क खस्ताहाल हैं. जनता पूछ रही है कि सत्ता में आने से पहले जो बड़े-बड़े वादे किए थे, आखिर उनका हुआ क्या.






जनता से झूठ बोलने का काम कर रही कांग्रेस- बिंदल


डॉ. बिंदल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी जनता से जमकर झूठ बोला गया. लोकसभा चुनाव में भी झूठ बोला जा रहा है. पहले महिलाओं को और महीने 1 हजार 500 रुपए देने की बात कही गई. अब यह राशि सालाना एक लाख रुपए तक पहुंचा दी गई है. जनता तो सवाल पूछ रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, आखिर उनका क्या हुआ.


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का झूठ जनता अच्छे से समझती है और इस बार कांग्रेस के झूठ में आने वाली नहीं है. डॉ. बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.


ये भी पढ़े


Exclusive: हिमाचल में सीटों को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा दावा, सीएम की कुर्सी पर भी दिया बयान