Himachal Politics: बीजेपी ने सूक्खू सरकार के 5 साल पूरा करने पर जताया संशय, राजस्व मंत्री बोले- ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’
Rajeev Bindal News: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सरकार की ओर से लिए जा रहे कर्ज पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि 10 महीने में ही सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की दस्तक के साथ तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम में ठंडक के बावजूद हिमाचल प्रदेश की सियासत में गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के नेता आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं. अब पहाड़ी राज्य हिमाचल की सियासत के दो कद्दावर नेता एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार की ओर से लगातार लिए जा रहे कर्ज पर सवाल खड़े किए. बिंदल ने कहा कि बीते 10 महीने में ही सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. अगर सरकार इसी गति से कर्ज लेती रही, तो पांच साल के 60 महीने के मुताबिक सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेना पड़ेगा.
सुक्खू सरकार को लेकर जाहिर किया ये संशय
इसी दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के पूरे पांच साल चलने पर भी संशय जाहिर कर डाला. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में सरकार के हालात हैं, उसे तो यही प्रतीत हो रहा है. डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप होने के भी आरोप लगाए. बिंदल ने कहा कि सरकार कर्ज तो ले रही है, लेकिन प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ संस्थानों को बंद करने का ही काम हो रहा है.
राजस्व मंत्री का डॉ. बिंदल पर पलटवार
वहीं राजीव बिंदल की टिप्पणी के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सामने आए. जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने की बात मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह हैं. उन्होंने राजीव बिंदल पर व्यक्तिगत निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के वक्त पहले उनको विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाया गया. इसके बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. फिर उन्हें हिमाचल प्रदेश बीजेपी का भी अध्यक्ष का पद भी छोड़ना पड़ा.
तीन साल बाद हुई है बिंदल की वापसी
राजस्व मंत्री ने तंज कसते हुए हुए कहा कि बिंदल को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद क्यों छोड़ दिया था? गौरतलब है कि साल 2020 में डॉ. राजीव बिंदल ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके तीन साल बाद मई, 2023 में डॉ. राजीव बिंदल की बतौर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष दोबारा वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें: HP Politics: प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के इन नेताओं से की पद छोड़ने की अपील, कहा- 'पार्टी को चाहिए...'