Himachal Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपनी संगठनात्मक रचना में बड़ा बदलाव किया है. सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में मंडलों की संख्या 74 से बढ़कर 171 कर दी. साथ ही अब बूथ पर भी तीन सदस्यों की जगह 12 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जा रहा है. पहले बूथ पर भाजपा त्रिदेव के रूप में बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और बूथ लेवल एजेंट बनाती थी.


अब इनमें नौ नए सदस्यों को जोड़ा गया है. 12 सदस्यों वाली इस समिति में अब त्रिदेव के साथ मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, वरिष्ठ जन प्रमुख, युवा प्रमुख, महिला प्रमुख, सेवा प्रमुख और कार्यक्रम प्रमुख को भी जोड़ा गया है.


18 लाख से ज्यादा प्राइमरी मेंबरशिप


हिमाचल प्रदेश में कुल 7 हजार 990 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 7 हजार 750 बूथ पर 12 सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया जा चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा प्राइमरी मेंबरशिप पूरी की है. इसके अलावा 27 हजार एक्टिव मेंबर भी बनाए गए हैं. इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही हिमाचल प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष भी मिलने वाला है.


16 संगठनात्मक जिलों का पुनर्गठन होगा पूरा


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कुल 17 संगठनात्मक जिले हैं. इनमें 16 संगठनात्मक जिलों में गठन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार यानी 6 जनवरी तक 16 जिलों का गठन पूरा हो जाएगा. इस तरह 90 दिनों की अवधि में संगठन के राज्य की पुनर्रचना पूरी की गई है. डॉ. बिंदल ने कहा कि नई ऊर्जा और ताकत के साथ भाजपा संगठन का विस्तार कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों और कार्यशाली के लिए अलग पहचान रखती है. यही वजह है कि राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर पार्टी आगे बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें: बैजनाथ में मनाया जाएगा हिमाचल का 55वां पूर्ण राज्यत्व दिवस, CM सुक्खू करेंगे राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता