Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में नजदीक आते चुनाव के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव में झूठे वादों से मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ है. इसका खंडन करते हुए खन्ना ने कहा कि बीजेपी अपने विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा करती है और वे भी हर साल अपनी उपलब्धियों को लोगों के सामने रखते हैं.
कांग्रेस छोडकर जा रहे हैं नेता
बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि उनको हिमाचल की बीजेपी सरकार के विकास कार्य नजर नहीं आते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे कांग्रेस को हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले अपने ही वरिष्ठ नेता नजर नहीं आते. भारतीय राजनीति में परिवारवाद की जनक कांग्रेस को छोड़कर उनके नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है. गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपिल सिब्बल, जितिन प्रसाद, हार्दिक पटेल, सुनील जाखड़, आरपीएन सिंह और कुलदीप बिश्नोई जैसे कई नेता है. जो कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी में गए हैं. इनके वरिष्ठ नेता जिस तरह से कांग्रेस छोड़ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि यह एक डूबता जहाज है.
Himachal News: हिमाचल में लंपी का कहर, 50 हज़ार से अधिक पशु संक्रमित अब तक 1962 गोवंश की मौत
नेतृत्वविहीन है कांग्रेस
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस मुद्दाविहीन, दिशाहीन और नेतृत्वविहीन है. ऐसी परिस्थितियों में हिमाचल के लोग पार्टी में विश्वास कैसे कर सकते हैं.
आम आदमी पार्टी पर भी बोला हमला
खन्ना ने कहा कि, आप दिल्ली को विकास का मॉडल देने की बात करती है. जो भ्रष्टाचार के मॉडल के अलावा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, हिमाचल के लोग विकास के दिल्ली मॉडल को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और बीजेपी अपने विकास कार्यों के आधार पर चुनाव जीतेगी.