'छह महीने नहीं पूरे 5 साल के फैसले रिव्यू कर लें', बीजेपी नेता बिक्रम ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार
Himachal Pradesh News: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जो फैसले गलत लगे, उन्हें वे डिनोटिफाई कर सकते हैं और जो पहले सही लगे, उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं.
Sukhwinder Singh Sukhu Review Decision: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जयराम सरकार के दौरान लिए गए 1 अप्रैल 2022 के सभी फैसलों को रिव्यू करने के आदेश जारी किए हैं. इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को केवल छह महीने ही नहीं बल्कि पूरे पांच साल के फैसले रिव्यू करने चाहिए. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने कभी कोई गलत फैसला लिया. ऐसे में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को सभी फैसले रिव्यू कर लेने चाहिए. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को जो फैसले गलत लगे, उन्हें वे डिनोटिफाई कर सकते हैं और जो पहले सही लगे, उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं.
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली नहीं कर सकती कांग्रेस सरकार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली झूठा वादा किया है. बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों के साथ झूठा वादा किया और कर्मचारी उनके झूठ में आ गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जा सके. उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस के इस वादे पर विश्वास नहीं है.
बिक्रम सिंह ने CM सुखविंद्र सुक्खू से की शिष्टाचार मुलाकात
मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं. जयराम मंत्रिमंडल के केवल दो ही मंत्रियों को जीत हासिल करने में सफलता मिली है. बिक्रम सिंह ठाकुर उनमें एक हैं.