Himachal Pradesh Disaster News: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई. बादल फटने की वजह से जन-धन की बड़े पैमाने पर नुकसान हुई है. प्रदेश में अब भी करीब 49 लोग लापता हैं. इन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 


हिमाचल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी आपदा की इस घड़ी में पूरी तरह राज्य सरकार के साथ खड़ी है. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति से दूर आपदा प्रभावित तक मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है.


आपदा की घड़ी में हम निभा रहे हैं सकारात्मक भूमिका 


हिमाचल बीजेपी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और नेता आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को भी एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा बीजेपी आपदा की इस घड़ी में सकारात्मक भूमिका निभा रही है.


'केंद्र हर संभव मदद के लिए तैयार'


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश की चिंता कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है. 


उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगह पर फंसे लोगों को एनडीआरएफ ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. वह खुद भी समेज में आपदा प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी लोगों की मदद करने के लिए कहा है.


राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, 'उनकी दादी ने भी...', पंडित नेहरू का भी किया जिक्र