Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मानसिक रूप से दिवालियापन का शिकार हो चुके हैं. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा की सभी चार सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी चुनाव परिणाम की भी समीक्षा कर रही है. बीजेपी (BJP) यह देख रही है कि कहां चुनाव में कमी रही और कैसे बेहतर किया जा सकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र साल 2021 के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत ली थी. यह सीट भी अब बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) से छीन ली है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि छह सीटों पर हुए उपचुनाव में भी दो पर बीजेपी को जीत मिली. हमने तो हासिल ही किया. कांग्रेस का नंबर कम हुआ. जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल 68 में से 61 सीटों पर कांग्रेस हारी है. बावजूद इसके कांग्रेस में जश्न का माहौल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तो नौ मंत्री ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लीड को नहीं बचा सके. बावजूद इसके कांग्रेस में तो जश्न चल रहा है. उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस की सोच का दिवालियापन है.
उपचुनाव में जीतेगी बीजेपी- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले 10 जुलाई को तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सारा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने पर ही है. उन्होंने कहा कि सरकार ज्यादा वक्त तक बचने नहीं वाली है. उन्होंने कहा कि अगर वक्त पर तीन सीटों पर ही उपचुनाव कर दिए गए होते, तो इससे राज्य सरकार का खर्चा बच जाता. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होने पर सरकार को फायदा होता, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की वजह से उपचुनाव में देरी हुई. अब इसका बोझ जनता पर पड़ रहा है.
'फिलहाल के लिए सुरक्षित है सरकार'
जयराम ठाकुर ने कहा कि भले ही कांग्रेस को अब ऐसा लग रहा हो कि उनकी सरकार सुरक्षित हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार तो सिर्फ फिलहाल के लिए ही सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति से जुड़ा फैसला भी हाईकोर्ट से आने वाला है. जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि यह फैसला भी कांग्रेस सरकार के लिए दु:खद ही साबित होगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट