Himachal Pradesh: धर्मशाला में 21 दिसंबर को होगी हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष का होगा चयन
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में वार-पलटवार और तल्खी देखने को मिलना तय है. हिमाचल कांग्रेस के पास सदन में 40 विधायकों के साथ तीन आजाद विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होना है. तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र से पहले बीजेपी को भी अपना नेता चुनना है. हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक धर्मशाला में 21 दिसंबर को प्रस्तावित है. इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन करेगी. यह नेता हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालेगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 68 में से 25 सीट पर जीत मिली है. बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए पात्र है.
कौन होगा बीजेपी विधायक दल का नेता?
हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी पहुंचेंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ही विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता का चयन होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्थान पर किसी दूसरे नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. इसके पीछे बीजेपी की खास रणनीति बताई जा रही है. हिमाचल में बीजेपी विधायक दल नेता की रेस में पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है. दोनों ही नेता पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सौम्य और सरल स्वभाव से उलट तेजतर्रार व आक्रमक हैं.
बांई ओर बैठी बीजेपी करेगी सवाल, दांई ओर से कांग्रेस को देना होगा जवाब
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में वार-पलटवार और तल्खी देखने को मिलना तय है. हिमाचल कांग्रेस के पास सदन में 40 विधायकों के साथ तीन आजाद विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. वहीं, बीजेपी की संख्या सदन में 25 है. हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर तल्खी देखने को मिलेगी. पांच साल बाद एक बार फिर दोनों दलों की जिम्मेदारी में बदलाव आया है. इस बार बीजेपी बांई ओर बैठकर सवाल करेगी, जबकि दांई ओर बैठी कांग्रेस को अब सवालों के जवाब देने होंगे.