Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र से पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी हैं. सोमवार देर रात तक भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की. बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार हुई है. बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई है. भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक आम जनता के मुद्दे लेकर सत्र में पहुंचेंगे.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी हुई चर्चा
राकेश जम्वाल ने बताया कि विपक्ष पूरी तरह से जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा. उन्होंने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. भारतीय जनता पार्टी चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम दोहराने का भी दावा किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है. आपदा के दौरान पात्र लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है.
'विधायक निधि की आखिरी किस्त जारी होना बीजेपी की जीत'
बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सरकार ने आर्थिक तंगी का रोना रोते हुए विधायक विकास निधि की आखिरी किस्त न देने का भी मन बना लिया था. जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में दबाव डाला, तब जाकर विधायक निधि की किस्त जारी हुई. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल में पहले तो संस्थान बंद करने का काम किया, लेकिन अब उन संस्थानों को सरकार खोल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से जो काम कर रही है, इसे विधानसभा के बजट सत्र में जोर-शोर से उठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: HP News: 'भगवान राम किसी के पेटेंट नहीं, राजनीति करना बंद करें...', BJP पर भड़के खेल मंत्री यादविंदर गोमा