(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल बीजेपी के प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने की तारीखें तय, कौन कब करेगा नामांकन?
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की नामांकन तिथि की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रत्याशी 9 मई से 14 मई तक नामांकन तारीख करेंगे.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन की तारीखों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 9 मई से लेकर 14 मई तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि
- 10 मई : डॉ. राजीव भारद्वाज, कांगड़ा
- 13 मई : अनुराग ठाकुर, हमीरपुर और सुरेश कश्यप, शिमला
- 14 मई : कंगना रनौत, मंडी
हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि
- 9 मई : रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति)
- 10 मई : आईडी लखनपाल (बड़सर), राजिंदर राणा (सुजानपुर), देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलैहड़)
- 14 मई : सुधीर शर्मा (धर्मशाला)
- गगरेट से चैतन्य शर्मा की नामंकन तिथि कुछ दिन में तय होगी.
15 मई के बाद प्रचार में उतरेंगे बड़े नेता
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 14 मई तक अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बड़े नेताओं को भी चुनावी प्रचार में उतारा जाएगा. हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अनुराग ठाकुर खुद भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
बीजेपी की जीत तय- बिंदल
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर जीत तय है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से मुद्दाविहीन है और सनातन विरोध की ही बात कर रही हैं. ऐसे में जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इस बार भी रिपीट करवाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी.