Phone Tapping in Himachal: हिमाचल प्रदेश की सियासत में इन दोनों को फोन टैपिंग का मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है. ऊना सदर के विधायक और हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत के दौरान सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सरकार 10 महीने में पूरी तरह विफल रही है और अब फोन टैपिंग जैसा गंभीर अपराध कर रही है.


फोन टैपिंग करवा रही है सरकार- सत्ती
बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा, "सरकार ने माना है कि जहां जरूरत है, वहां फोन टैपिंग करवाई जा रही है. यह सरासर गलत है. अगर कांग्रेस सरकार को कोई शक है, तो बीजेपी नेताओं के नहीं बल्कि अपने विधायकों के फोन टैप करवाने चाहिए. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में तभी कोई विधायक आएगा, जब वह परेशान होगा. बीजेपी क्यों किसी विधायक को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी."


ऑपरेशन लोटस पर क्या बोले सतपाल सत्ती?
सतपाल सिंह सत्ती ने बीजेपी के संभावित ऑपरेशन लोटस के सवाल पर कहा, "बीजेपी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी अपना पूरा ध्यान साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर केंद्रित कर रही है. कांग्रेस सरकार के अपने ही कर्म खुद बाहर आ रहे हैं और जनता यह सब देख रही है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अपने ही विधायक परेशान हैं. इसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. ऐसे में फोन टैपिंग का कोई अर्थ नहीं रह जाता.


मिशन रिपीट से क्यों चूकी बीजेपी?
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के साथ बीजेपी लगातार मिशन रिपीट का दावा कर रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. मिशन रिपीट के सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हार की कोई एक वजह नहीं रही. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिकट आवंटन को ही हार की वजह नहीं बता सकते. कई सीटों पर बागी चुनाव लड़े और इसका नुकसान पार्टी को झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा की टिकट आवंटन के लिए बीजेपी में एक तय प्रक्रिया है.


लोकसभा चुनाव में कमी को करेंगे पूरा- सत्ती
सत्ती ने कहा कि टिकट भी केवल 68 सीटों पर 68 नेताओं को ही दिए जा सकते हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को भी यह समझने की जरूरत है कि सभी को टिकट नहीं मिल सकते. बागी होकर चुनाव लड़ने पर पार्टी का नुकसान हुआ और मिशन रिपीट नहीं हो सका. अब वह खुद भी और अन्य नेता भी विपक्ष में बैठने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े झूठे वादे किए. इसका असर भी चुनाव में देखने को मिला. जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया, जो बाद में झूठा साबित हुआ. सतपाल सत्ती ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में रही कमियों को बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरा करेगी और सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी.


ये भी पढ़ें


Himachal News: विधानसभा का मानसून सत्र खत्म, 36 घंटे 38 मिनट चली कार्यवाही, पक्ष-विपक्ष में जमकर हुई बहस