Debt on Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) एक पहाड़ी राज्य है जिस वजह से यहां बिना कर्ज (Debt) के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में प्रदेश में कोई भी सरकार हो, उसे कर्ज लेना ही पड़ता है. बावजूद इसके कर्ज को लेकर प्रदेश में राजनीति हमेशा ही गरमाई रहती है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) ने कहा है कि कर्ज को लेकर कांग्रेस (Congress) सरकार लगातार जनता से झूठ बोल रही है. उन्होंने कांग्रेस को झूठ बोलने में माहिर बताया है.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार न सिर्फ झूठ बोलने में माहिर है, बल्कि यह सरकार झूठ का पुलिंदा है. बिंदल ने कहा कि 10 महीने के कार्यकाल में ही सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है. बावजूद इसके कांग्रेस के नेता और सरकार के कैबिनेट मंत्री झूठ बोलकर यह सिद्ध करने में लगे हुए हैं कि उन्होंने 11 हजार करोड़ रुपए का कर्ज नहीं लिया. बिंदल ने कहा कि सरकार 10 हजार 800 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. इसके अलावा नाबार्ड और अन्य संस्थाओं का कर्ज भी अलग से प्रदेश पर बढ़ रहा है. बिंदल ने कर्ज लेने के मामले में कुछ आंकड़े भी साझा किए हैं.
बीजेपी ने साझा किए कर्ज के ये आंकड़े
• 19 जनवरी- 1 हजार 500 करोड़
• 16 फरवरी- 2 हजार करोड़
• 16 मार्च- 1 हजार 500 करोड़
• 24 मार्च- 1 हजार 700 करोड़
• 1 जून- 800 करोड़
• 28 जून- 1 हजार करोड़
• 31 अगस्त- 500 करोड़
• 12 अक्टूबर- 1 हजार करोड़
• 19 नवंबर- 800 करोड़
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
वहीं, हिमाचल बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अपने कार्यकाल में बीजेपी खुद कर्ज लेती रही. कर्ज लेकर बीजेपी सरकार ने खूब घी पीने का काम किया. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने तो जलसों पर ही करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान जमकर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया जाता रहा. जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इन दिनों काले चश्मे लगाए हुए हैं. इसी वजह से उन्हें प्रदेश में हो रहा विकास नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Politics: नियुक्ति एक, मायने अनेक! यशवंत छाजटा बने HIMUDA के वाइस चेयरमैन