Himachal Pradesh News: 'सुक्खू सरकार ने 10 महीने में लिया 10 हजार 300 करोड़ रुपए का लोन', बीजेपी बोली- विकास तो हुआ नहीं
Himachal Pradesh Loan: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा कि 10 महीने में सरकार ने तेज गति के साथ लोन लिया, लेकिन विकास तो किया नहीं.
Rajiv Bindal Attack On Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है. यहां सरकार के पास कमाई के संसाधन सीमित हैं. ऐसे में हिमाचल की राज्य सरकार केंद्रीय वित्त पोषण और लोन पर ही निर्भर रहती है. हर सरकार के सामने लोन लेकर ही प्रदेश को चलाने की चुनौती होती है. बावजूद इसके प्रदेश में लोन पर राजनीति हमेशा जोरों पर ही रही है. विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने तत्कालीन बीजेपी सरकार के लोन लेने पर सवाल खड़े किए.
लेकिन अब सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार तेजी लोन ले रही है. सत्ता पक्ष से विपक्ष में आई बीजेपी ने कांग्रेस की भूमिका में आकर जोर-जोर से विरोध करना शुरू कर दिया है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि"सरकार ने 10 महीने में सिर्फ और सिर्फ लोन लेने का काम किया, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हो सका".
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष का कांग्रेस सरकार पर निशाना
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल बीजेपी के मीडिया प्रभारी करण नंदा की ओर से ली गई आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि "सरकार ने दिसंबर, 2022 से लेकर अक्टूबर, 2023 तक 10 हजार 300 करोड़ रुपए का लोन ले लिया है". उन्होंने कहा कि "प्रदेश में कोई विकास का काम तो हो ही नहीं रहा. बावजूद इसके सरकार लोन लेने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने सत्ता में आने के बाद से केवल संस्थान बंद करने का काम किया. बिंदल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से अब तक कांग्रेस 1 हजार 500 संस्थान बंद कर चुकी है".
60 महीने में लेना पड़ेगा 60 हजार करोड़ का लोन- बिंदल
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि "यह सरकार क्या काम कर रही है? यह सभी के समझ से परे है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की लोन लेने की यही स्पीड रही तो 60 महीने में तो यह सरकार 60 हजार करोड़ रुपए का लोन ले लेगी". उन्होंने कहा कि "यह सभी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है कि प्रदेश में लगातार लोन का बोझ बढ़ता ही चला जा रहा है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटी दी, लेकिन अब इन गारंटी को पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता पूछ रही है कि आखिर कब तक यह गारंटी पूरी होंगी?"
ये भी पढ़ें: Deepawali 2023: 'सामान खरीद लोगे तो दिवाली पर नए कपड़े खरीदेंगे' शिमला में सामान बेच रहे बच्चों का दर्द