Himachal Pradesh News: शिमला नगर निगम चुनाव (MC Shimla Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप (Suresh Kumar Kashyap) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के पदाधिकारियों के अनुसार, कश्यप ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद कश्यप को 22 जुलाई 2020 में बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
आपको बता दें कि, कश्यप के कार्यकाल में पार्टी का प्रदर्शन काफी लचर रहा. वहीं नवंबर 2021 में मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी को दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी. पच्छाद से दो बार के विधायक कश्यप 2019 में लोकसभा के लिए भी चुने गए थे. बीजेपी जल्द ही राज्य में अपने संगठनात्मक ढांचे को पुनर्गठित कर सकती है.
इस्तीफे की खबरों के बीच बिगड़ी तबीयत
दरअसल, शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप की अचानक तबियत भी बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (Rammanohar Lohiya) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि, दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से 12 दिन पहले हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के इस्तीफे की खबरें पार्टी के लिए किसी भी तरह से सुखद संदेश नहीं मानी जा सकती है. फिलहाल, सुरेश कश्यप की तबीयत बिगड़ने के बाद आला नेताओं ने फोन करके उनका हाल चाल जाना है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार उनके स्वस्थ होने के संदेश दे रहे हैं.