Brain Tumor Surgery In IGMC: हिमाचल प्रदेश (Himahcal Pradesh) में शिमला (Shimla) के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College) में न्यूरो सर्जन विभाग के डॉक्टरों ने पहली बार बिना चीर-फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है. आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीक का प्रयोग करते हुए डॉक्टरों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला. पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के डॉक्टरों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था. ऑपरेशन के लिए मरीज का पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था, लेकिन अब डॉक्टरों ने बिना चीर-फाड़ और खून बहाव के ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की.


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विप्लव और डॉ. दिग्विजय सिंह ठाकुर ने किया. सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. विप्लव ने बताया कि अस्पताल में पहली बार बिना चीर-फाड़ के दिमाग से एंडोस्कोपी तकनीक के माध्यम से नाक के जरिए मरीज के सिर से ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाला. इस ऑपरेशन में न तो किसी प्रकार का खून निकला और न ही सिर पर टांके लगे. ऐसे में अब ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन बिना चीर-फाड़ के संभव है.


ऑपरेशन पूरा होने के कुछ दिन बाद मिल गई छुट्टी


एंडोस्कोपी के माध्यम से ऑपरेशन पूरा कराने वाला मरीज की उम्र 64 साल है. यह मरीज मंडी से जनवरी महीने के शुरूआत में आईजीएमसी आया था. मरीज के सिर में दर्द की समस्या थी. इसके बाद मरीज का सीटी स्कैन करवाया गया. रिपोर्ट में पता चला कि मरीज को ब्रेन ट्यूमर है. ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित मरीज का इलाज बिना चीर-फाड़ के पूरा कर दिया गया. 19 जनवरी को हुए मरीज के ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई. इससे पहले ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद मरीज को महीनों अस्पताल में ही रहना पड़ता था.


ये भी पढ़ें- Shimla News: CM सुक्खू के पहले बजट की तैयारी शुरू, एक क्लिक पर आम जनता भी दे सकेगी सुझाव