Himachal Pradesh:हिमाचल विधानसभा में शोले फिल्म का जिक्र, बीजेपी विधायक बोले- बच्चे बढ़ाओ वरना...
Himachal Pradesh Budget Session: रणधीर शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि पता नहीं CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कब सचिवालय पर भी ताला लगा दें? उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आखिर ऐसा नायक किस काम का?
Himachal Pradesh Assembly Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इन दिनों बजट (Himachal Pradesh Budget 2023) पर चर्चा चल रही है. पक्ष-विपक्ष के सदस्य बजट अभिभाषण पर अपना वक्तव्य रख रहे हैं. बजट पर चर्चा के दौरान मंगलवार को जब शोले फिल्म के डायलॉग का जिक्र आया, तो सदन में जमकर ठहाके लगे. बीजेपी के विधायक रणधीर शर्मा (BJP MLA Randhir Sharma) ने सदन में मशहूर शोले फिल्म के डायलॉग का जिक्र किया.
विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा ने कहा कि शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग है. जिसमें मां कहती है- जल्दी सो जाओ वरना गब्बर आ जाएगा, लेकिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में लोग कह रहे हैं कि बच्चे बढ़ाओ वरना मुख्यमंत्री सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) स्कूल बंद कर देंगे. रणधीर शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कब सचिवालय पर भी ताला लगा दें? सदन में रणधीर शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि आखिर ऐसा नायक किस काम का?
व्यवस्था परिवर्तन के नारे पर तंज
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद से लगातार व्यवस्था परिवर्तन की बात कही जा रही है. हर वक्तव्य में व्यवस्था परिवर्तन और विकास का जिक्र किया जाता है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो यह भी कहा जा सकता है कि पहले मैं दाईं ओर सोता था और अब बाईं ओर सोता हूं. इसलिए यह व्यवस्था परिवर्तन है.
आर्थिक बदहाली का रोना बंद करे सरकार-शर्मा
रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार कर्ज का रोना रो रही है. बीजेपी सरकार के वक्त नारा था शिखर की ओर हिमाचल. कांग्रेस सरकार में नारा है श्रीलंका की ओर हिमाचल. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो श्रीलंका न सही, लेकिन पाकिस्तान की ओर तो हिमाचल चल ही जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को आर्थिक बदहाली का रोना नहीं रोना चाहिए.
Himachal Politics: हिमाचल सरकार ने की नई नियुक्ति, रितेश कपरेट बने CM सुक्खू के OSD